Sunday, June 4, 2023

अमिताभ बच्चन ने फैंस को किया भावुक ट्वीट, कोरोना को लेकर कही बड़ी बात

Must read

- Advertisement -

देशभर में कोरोना महामारी का दौर अपने चरम पर है, इस बीच फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन भी इस कोरोना वायरस का शिकार हुए पड़े हैं, हालांकि अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर दुआओं का सिलसिला लगातार बना रहा. बता दें कि अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनको स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं अभिषेक बच्चन का भी इलाज इसी अस्पताल में किया जा रहा है. बहरहाल इस बीच अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपनी और बेटे अभिषेक बच्चन की तस्वीर शेयर की.

- Advertisement -

ये भी पढ़ें:-बच्चन परिवार पर मंडराया कोरोना का साया, अमिताभ-अभिषेक के बाद जया और ऐश्वर्या की आई ये रिपोर्ट!

अमिताभ ने अपनी भावनाओं के सैलाब को महज कुछ शब्दों में समेटते हुए लिखा, “खुशी में, बीमारी में, आप हमारे बहुत करीब और प्यारे रहे हैं, हमारे शुभचिंतक, हमारे फैन्स आपने हमेशा हमें अपना उदार प्रेम दिया, स्नेहभरी देखभाल और प्रार्थनाएं…”

अपने ट्वीट में आगे अमिताभ ने लिखा, “…हम आप सभी के प्रति अपनी कृतज्ञता और आभार व्यक्त करते हैं. इन हालातों में अस्पताल की प्रोटोकॉल, प्रतिबंध!”

amitabh-bachchan

बहरहाल बॉलीवुड महानायक की तबियत पहले से संतुलित है, लेकिन उनके फैंस के दुआओं का सिलसिला अभी भी जारी है, कोई मंदिर के बाहर उनके स्वास्थ्य के ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है तो कोई मस्जिद के अंदर नमाज अदा कर रहा है. फैंस के यही प्यार को देखते हुए अमिताभ ने ट्वीट कर उनका आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढें:-अमिताभ बच्चन की तबीयत पर डॉक्टर ने कही बड़ी बात, 26 स्टाफ की भी आई रिपोर्ट

- Advertisement -

More articles

Latest article