4 जनवरी को अचानक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में भड़की हिंसा की आग ने एक बार फिर देशभर के छात्रों और नागरिकों में ज्वाला फटने का काम किया है. देशभर में इस हिंसा की निंदा की जा रही है. यहां तक कि लगातार इस पर सियासी बयानबाजी भी जारी है तो वहीं कई बड़ी हस्तियां प्रदर्शन में पहुंचकर छात्रों का समर्थन करते हुए दिखाई दे रही हैं. तो कुछ सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. जाहिर सी बात है कि हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स जब ऐसे मुद्दे पर चुप हो जाते हैं तो वो ट्रोलर्स का शिकार बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड के खलनायक अमिताभ बच्चन के साथ, जो इस समय ट्विटर पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.
जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर बॉलीवुड में लगातार हंगामा मचा हुआ है, कई सितारे इस पर ट्वीट करके नाराजगी जाहिर कर रहे हैं तो कई सितारे सीधा प्रदर्शन में पहुंचकर कन्हैया लाल के साथ सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक अमिताभ बच्चन की कोई राय नहीं आई है, इसलिए ट्रोलर्स काफी परेशान है, शायद यही वजह है कि उन्होंने बिग बी के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन को भी इस घटना पर घेरा है.
बता दें कि JNU में हुई हिंसा पर अमिताभ ने एक हाथ जोड़े इमोजी शेयर किया था, इसके बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने पीस/विक्ट्री इमोजी ट्वीट किया था, लेकिन इसके साथ दोनों ने ही लिखा कुछ भी नहीं था, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर तो बवाल मच गया और कमेंट की बौछार लग गई. एक Soul of India नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, ‘मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता बोलने वाले दीवार के विजय आज असल जिंदगी में पूरे पराजय हो चुके हैं. सिर्फ बाबूजी की अग्निपथ कविता पढ़ने से कोई साहसी नहीं होता. आचरण भी करना पड़ता है.’
✌????️
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) January 6, 2020
T 3602 – ????
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 5, 2020
https://twitter.com/iamtssh/status/1213914166920015872
इसके बाद एक KILLER BEAN नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘अब तो बोल दो सर जी, अवॉर्ड भी मिल गया है.’
Ab toh bol do sirji , award bhi mil Gaya hai ????
— Killer Bean (@kmantri22) January 5, 2020
Bolo angry old man, muh kholo, kab tak khamosh rahoge, Zameer movie mein kaam kiye magar zameer kahan hai?
— Riaz ᴬᴴᴹᴱᴰ (@karmariaz) January 5, 2020
This is Shri Amitabh Bachchan praying for the country because the Central Government is trying hard to ruin it. Thank you for your prayers, next time please use your words.
— Nadeem Afroz (@afrozbagh) January 5, 2020
हालांकि ट्रोलर्स का निशाना यहीं नहीं समाप्त हुआ इसके अलावा एक और ???????????????? ???????????????????? नाम के यूटर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बोलो एंग्री ओल्ड मैन, मुंह खोलो, कब तक खामोश रहोगे. जमीर फिल्म में काम किया मगर जमीर कहां है..?’ इसके बाद भी कई ट्रोलर्स ने अमिताभ पर जमकर निशाना साधा और इन्हें ट्रोल किया.