बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर सुपरस्टार आमिर खान (Amir Khan) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन साथ ही साथ उनकी बेटी ईरा खान (Ira khan) भी काफी लाइमलाइट में रहती हैं. भले ही ईरा ग्लैमरस लाइफ से अलग हैं लेकिन क्रिएटिव स्पेस में काम करने के बावजूद वह सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली ईरा की अच्छी खासी फैंस फॉलोइंग है और वह अक्सर ही अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती हैं.
रीसेन्टली तस्वीरों से मचा धमाल
हाल ही में ईरा खान ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वह बिकिनी में दिखाई दे रही हैं. ईरा की लेटेस्ट तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स व लाइक के जरिए प्यार जता रहे हैं. तस्वीरों में ईरा ब्लैक और येलो रंग के टू पीस में नजर आ रही हैं. ईरा का लेटेस्ट लुक काफी कैजुअल है और तस्वीरें भी काफी अलग अंदाज में क्लिक की गई हैं.
कैप्शन है खास
ईरा खान ने अपनी नई लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है जिसमें लिखा है- ‘मुझे बहुत कुछ करना है. कभी-कभी आपको अपने लिए एक ब्रेक की भी जरूरत पड़ती है और सबसे पहले तो आपको खुद के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की जरूरत है और अब मैं वापस काम पर जा रही हूं. इंतजार के लिए Thank You.’ इस खास कैप्शन के साथ ईरा ने बाथटब में चिल आउट करते हुए बुक पढ़ते हुए तस्वीर शेयर की है.
डिप्रेशन का खुलासा
मालूम हो कि, इससे कुछ दिन पहले ईरा खान खुद के डिप्रेशन पर सनसनीखेज खुलासा कर चुकी हैं. ईरा ने अपने बारे में हैरानजनक खुलासा करते हुए कहा था कि जब उनके माता-पिता अलग हुए थे. ईरा ने अपने फैंस के साथ पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों को शेयर किया था. बता दें, इंस्टाग्राम पर ईरा खान के 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ेंः- जंगल में आमिर की बेटी ईरा खान ने कराया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर यूजर ने लिखा- ‘शर्म करो’