बिग बॉस (Bigg Boss) शो में फेमस हुईं अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) को तो आप जानते ही होंगे. अब इतने समय बाद अली गोनी और जैस्मीन भसीन शादी करने के लिए पूरी तरीके तैयार (Aly Goni-Jasmin Bhasin wedding) हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दोनों ने अपने चाहने वालों को गुड न्यूज दी है. खतरों के खिलाड़ी 9 (Khatron Ke Khiladi 9) से इनकी लव स्टोरी शुरु हो गई थी। अब उनको जल्द नए रिश्ते के साथ स्वीकार कर चुके हैं.
सोशल मीडिया (Social Media) पर अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) दोनों काफी सक्रिय रहते हैं. इन दोनों की फैंन फॉलोइंग भी कुछ कम नहीं है. अभई हाल ही में अली और जैस्मीन दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, इस वीडियो में उन्होंने शादी के बारे में खुलकर बात की है.
अली गोनी ने कही ये बात
View this post on Instagram
पहले अपनी इंस्टा स्टोरी पर अली गोनी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बोलते दिखे कि, ‘फाइनली गाइज बात पक्की हो गई है. मैंने और जैस्मिन ने पेरेंट्स को बता दिया है. हम बहुत खुश हैं. बस इनविटेशन कार्ड बांटने बाकी हैं. लेकिन हम लोगों ने सोचा है कि हम दोनों डिजिटली ही सबको बता दें.’
जैस्मीन भसीन भी नहीं रही चुप
View this post on Instagram
बात करें अगर जैस्मीन भसीन की तो उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया. पहले उन्होंने अली का ही वीडियो री शेयर किया था फिर खुद अपना एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया, इस वीडियो में वो बोल रही हैं, ‘आप लोगों ने अली की स्टोरी को देख लिया होगा, तो फाइनली मैं और अली ये स्चेप ले रहे हैं. हम बहुत एक्साइटेड हैं और मुझे लगता है कि आप भी बहुत ज्यादा एक्साइटेड होंगे… तो वेट कीजिए जब हम डेट अनाउंस करते हैं.’
इसे भी पढ़ें-Kanika Kapoor ने शादी में पहना पिंक कलर का लंहगा, रॉयल लुक में ढ़ाया कहर