Allu Arjun: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है। पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थियेटर में मच्छी भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने रेगुलर जमानत दे दी है। फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी जिसके आप में अल्लू अर्जुन को जेल भी जाना पड़ा था हाल कि उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था अब कोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत दे दी है।
अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने दी नियमित जमानत
‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत के मामले में पुलिस ने 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था। तब तेलंगाना हाइकोर्ट ने एक्टर को उसी दिन चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी। अब नामपल्ली कोर्ट ने संध्या थियेटर भगदड़ मामले में आज सुनवाई की थी जिसके बाद कोर्ट ने अल्लू अर्जुन के हक में फैसला सुनाते हुए पुष्पा 2 एक्टर को नियमित जमानत दे दी है। कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत की शर्तों के साथ 50,000 रुपए के दो जमाने की पेश करने के निर्देश दिए हैं।
अल्लू अर्जुन ने घटना पर जताया था अफसोस
अल्लू अर्जुन ने संध्या थियेटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में हुई एक महिला की मौत पर अफसोस भी जताया था और उसके परिवार को हर संभव मदद करने की भी बात कही थी। वही अल्लू अर्जुन के पिता हादसे में घायल हुए महिला के बेटे से भी मिलने पहुंचे थे।
Read More-पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के घर पर पहुंची सोनिया गांधी, परिवार वालों से की मुलाकात
