Alia Bhatt Baby: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। आलिया भट्ट बी टाउन की सबसे मशहूर अभिनेत्री मानी जाती हैं। आलिया भट्ट ने अपने करियर के पीक पर ही शादी रचाई और फिर मां भी बन गई। करियर के पीक पर मां बनने के फैसले पर आलिया भट्ट ने अब चुप्पी तोड़ी है आलिया भट्ट ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है।इस इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने मां बनने के फैसले पर खुलकर बात की है। दरअसल आपको बता दें आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को रणबीर कपूर के साथ शादी की थी और 6 नवंबर 2022 को आलिया मां भी बन गई। 29 साल की उम्र में मां बनने के फैसले पर आलिया भट्ट ने रिएक्शन दिया है।
करियर के पीक पर मां बनने पर तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट अभी हाल ही में बातचीत के दौरान कहा है कि,”हां मैंने करियर के पीक पर शादी और बेबी करने का फैसला किया। लेकिन कौन कहता है कि शादी करने से और मां बनने से मेरे काम में कुछ बदलाव आएगा? अगर आता भी है तो कोई बात नहीं मुझे पता था कि बेबी करने के फैसले पर मुझे जिंदगी में कभी भी पछतावा नहीं होगा। यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला है।”वही आपको बता दें आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन में काफी बिजी हैं। आलिया भट्ट ने कल न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है।
फैमिली के साथ मनाया नया साल
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी बेबी के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट ने नया साल अपने पति रणबीर कपूर ,बहन शाहीन भट्ट और कुछ खास दोस्तों के साथ नया साल मनाया है। वही आपको बता दे आलिया भट्ट बहुत जल्द ‘रॉकी और रानी प्रेम कहानी’ में भी नजर आने वाली हैं।आलिया भट्ट अभी हाल ही में ब्रह्मास्त्र में नजर आई थी। यह आलिया भट्ट की सबसे हिट फिल्म साबित हुई।