बीते काफी समय से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) चर्चा का विषय बने हुए हैं कभी उनको तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन करने पर लोगों ने खरी-खोटी सुनाई तो कभी उनके फिल्म के पोस्टर पर अब यह फिल्म के पोस्टर पर लोगों ने उनको खरी खोटी सुनाना शुरू किया है आइए जानते हैं पूरा मामला।
अक्षय की फिल्म रामसेतु
A glimpse into the world of #RamSetu.
In cinemas Diwali, 2022. pic.twitter.com/uZ9vIBFB9Z
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 28, 2022
हाल ही में अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म राम सेतु (Ram Setu) का पोस्ट शेयर किया जिसमें वह जैकलिन फर्नांडिस के साथ एक और अन्य व्यक्ति के साथ दिखाई दिए रामसेतु के इस पोस्टर में वह अपने हाथों में जलती हुई मशाल पकड़े हैं
Jacqueline has a battery operated torch still Akshay Kumar is using Mashal to look around. Says a lot about director’s eye for details.https://t.co/gtpZDBMuWv
— Shaitaan Khopdi™🇮🇳 (@shaitaankhopdi) April 29, 2022
जैकलीन ने अपने हाथ में टॉर्च ली हुई है इस पोस्टर को देखकर ऐसा लगता है कि वे लोग किसी चीज की तलाश कर रहे हैं पोस्टर में तीनों किरदार इंटेंस लुक में दिखाई दिए ।
लोगों ने किया ट्रोल
अब जैसे ही यह फोटो वायरल हुई उसी समय के लोगों ने कोई ना कोई रिएक्शन देना शुरू कर दिया अक्षय कुमार के इस पोस्टर के भी लोगों को काफी आपत्ति हुई लोगों ने इस पोस्टर का लॉजिक ना समझ आ रहा है
टॉर्च है तो मशाल क्यो जला रखी है…विमल पान मसाला कुमार 😝😝😝
— Heisenberg (@gujrati__walter) April 28, 2022
Akshay Kumar Movies 2022 ऐसा कहा यूजर्स ने कहना शुरू किया कि क्यों एक्शन है मशाल पकड़ी हुई है जब जैकलिन की तरह आसानी के टॉर्च का प्रयोग किया जा सकता है इस पोस्टर पर लोग मजाक उड़ा रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि जैकलिन के पास बैटरी शॉप रेट होने वाला टॉर्च है तब भी लेकर चल रहे हैं यह फोटो डायरेक्शन की बारीकियों को बताती है।
The entire surrounding is so well-lit, that woman has a powerful electric torch, and yet here you are, holding a fire torch to see god knows what! Hilarious poster! 😂😂😂😂😂😂😂😂😂
— Dhaivat 🇮🇳 🏳️🌈 🤭 🏳️🌈 (@Dhaivat_Chhaya) April 28, 2022
तो वही एक और यूजर ने लिखा कि केवल बॉलीवुड में ही ऐसा देखा जा सकता है जहां पर एक एक्टर के हाथ में मशाल तो दूसरे के पास बैटरी टॉर्च है वह भी एक ही फिल्म में RIP Logic। यह फिल्म दीवाली के खास अवसर पर सामने आने वाली है इस मूवी में जैकलिन फर्नांडीस नुशरत भरुचा नजर आएंगी इसी के साथ ही जल्द ही अक्षय कुमार की एक और फिल्म पृथ्वीराज भी आने वाली है।
इसे भी पढ़ें-Alia Bhatt ने पहनी इतनी महंगी शर्ट, खरीदने में बेचनी पड़ जाएंगी कीमती चीजे