Akshay Kumar Meets CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की कल बुधवार को मुलाकात हुई है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई पहुंचे थे। होटल ताज में अक्षय कुमार और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात हुई। इस दौरान अक्षय कुमार ने उत्तर प्रदेश के बहुप्रतीक्षित फिल्म सिटी परियोजना को लेकर भी अपना उत्साह बयां किया है। इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ से अक्षय कुमार ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म देखने को लेकर भी अनुरोध किया है।
सीएम योगी से फिल्म देखने का किया अनुरोध
उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ से अक्षय कुमार ने अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म रामसेतु को देखने का अनुरोध भी किया है। फिल्म राम सेट की पटकथा तैयार करने से पहले हुए शोध, तैयारियों, ‘रामसेतु’ की वैज्ञानिकता आदि के बारे में भी चर्चा की है। वही योगी आदित्यनाथ ने भी कहा जागरूकता बढ़ाने में सिनेमा की बड़ी भूमिका है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी परियोजना वैश्विक मानकों के अनुरूप होगी। निर्माताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे सिंगल विंडो सिस्टम से भी जोड़ा गया है।
उत्तर प्रदेश आने का भी दिया न्योता
अक्षय कुमार ने योगी आदित्यनाथ से आगे बातचीत करते हुए कहा कि यूपी की फिल्म सिटी को लेकर भारतीय सिनेमा जगत में काफी उत्साह है। कई बड़े प्रोडक्शन हाउस ,निर्माता, निर्देशक अभिनेता यूपी के फिल्म सिटी का इंतजार कर रहे हैं। वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार से उत्तर प्रदेश आने को भी कहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार को उत्तर प्रदेश आगमन का आमंत्रण भी दिया।
Read More-‘डिजास्टर है पठान… रिटायरमेंट ले लो,’यूजर के इस ट्वीट पर Shah Rukh Khan के जवाब ने बोलती कर दी बंद