Sunday, June 4, 2023

सलमान खान की इस फिल्म के दीवाने हैं अक्षय कुमार, जानें क्या है वजह

Must read

- Advertisement -

कोरोना वायरस की वजह देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में सभी बॉलीवुड सेलेब्स घर में कैद हैं। हर कोई घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहा हैं लेकिन इसी बीच तमाम सितारें घर में रहते हुए सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से भी जुड़े हुए हैं। इन दिनों घर में रहते हुए बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर ही कई तरह की गेम खेल रहे हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर 90s की पसंदीदा फिल्मों का जिक्र कर रहे है। इस खेल की शुरुआत काजोल ने ट्विटर पर की थी लेकिन अब अक्षय कुमार ने भी ट्विटर पर अपनी पसंदीदा फिल्मों का जिक्र किया।

- Advertisement -

दरअसल अजय देवगन ने ट्विटर पर अपनी फेवरेट फिल्म बताते हुए इसे अक्षय कुमार को टैग किया। अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरी 90s की पसंदीदा फिल्म ज़ख्म है और मैं अपने इस ट्वीट को अक्षय कुमार और जूनियर बच्चन को टैग करता हूं।’ अजय देवगन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि ‘धन्यवाद अजय देवगन। तो 90’s की मेरी पसंदीदा फिल्म ‘संघर्ष’ और ‘अंदाज अपना अपना’ है। मैं इस चीज के लिए रणवीर सिंह और करण जौहर को टैग करता हूं।’ हालांकि अक्षय कुमार के इस ट्वीट का रणवीर सिंह ने भी जवाब दिया।

रणवीर सिंह ने ट्विटर पर अपनी फेवरेट फिल्म बताते हुए लिखा कि, “90 का दशक ही मुझे परिभाषित करता है। मुझे 90 के दशक की हर एक चीज बहुत पसंद है। फिल्म से लेकर फैशन, म्यूजिक और पॉप कल्चर। मेरी पसंदीदा फिल्म है ‘जुड़वा’ और ‘राजा बाबू’। मैं इसके लिए अब अली अब्बास जफर और अर्जुन कपूर को टैग करता हूं।” बता दें कि रणवीर सिंह के अलावा सोशल मीडिया पर अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी फेवरेट फिल्मों का जिक्र किया हैं।

ये भी पढ़ें:-कोरोना के बीच अक्षय कुमार समेत इन क्रिकेटर ने पुलिस को किया ‘सैल्यूट’, तो गृह मंत्रालय ने कह दी ये बात

 

- Advertisement -

More articles

Latest article