मुम्बई। फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम जल्द ही रिलीज की जायेगी। लेकिन रिलीज से पहले फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने का शीर्षक मरजावां है। मरजावां रोमांटिक गीत है, जो अक्षय कुमार और वाणी कपूर पर फिल्माया गया है। मरजावां में अक्षय और वाणी की प्रेम कहानी पर फोकस किया गया है। दोनों की कैमिस्ट्री इस गाने की हाइलाइट है। बेलबॉटम 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने गाने की क्लिप अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा- बेलबॉटम से मेरा पसंदीदा गीत, मरजावां आ गया है। यह धुन मेरे जहन में शूट के वक़्त से ही अटकी हुई है।
My favourite song, #Marjaawaan from #BellBottom out now! This tune has been stuck in my head ever since the shoot ???? Full video on the @saregamaglobal Music YouTube Channelhttps://t.co/gJhNYeKzzg@gurnazarchattha @AseesKaur #GauravDev #KartikDev@vashubhagnani @Vaaniofficial pic.twitter.com/2bwkzEr3Wz
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 6, 2021
बता दें, गाना गुरनजर सिंह ने लिखा और कम्पोज किया है। संगीत गौरव देव और कार्तिक देव का है। गुरनजर और आशीष कौर ने इसे आवाज दी है। बेलबॉटम स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी 1984 में स्थापित है। कहानी एक प्लेन हाइजैक की घटना के इर्द-गिर्द घूमती है। अक्षय फिल्म में सीक्रेट एजेंट बने हैं, जिसका कोडनेम बेलबॉटम है। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। वाणी कपूर, अक्षय की पत्नी के किरदार में हैं। लारा दत्ता फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री लारा दत्ता के रोल में दिखेंगी। वहीं, हुमा कुरैशी अक्षय का उनके मिशन में साथ देती नजर आएंगी। अक्षय कुमार, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी के साथ फिल्में कर चुके हैं, लेकिन वाणी के साथ उनकी जोड़ी पहली बार बनी है। दूसरी लहर के बाद रिलीज होने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्म है।
अक्षय कुमार की इस फिल्म के बाद उम्मीद की जा रही है कि कुछ और बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट एनाउंस हो सकती है। बेलबॉटम की शूटिंग पिछले साल स्कॉटलैंड में पैनडेमिक के दौरान की गयी थी। वहीं कोरोना महामारी के चलते अभी देश के कई राज्यों में सिनेमाघर पूरी तरह नहीं खुले हैं। महाराष्ट्र में 2 अगस्त से सिनेमाघर खुलने की उम्मीद थी, मगर ताज़ा फैसले के अनुसार राज्य सरकार ने अभी बंद रखने का फैसला किया है। मुंबई सर्किट हिंदी फिल्मों के लिए सबसे बड़ा और अहम बाजार माना जाता है।
इसे भी पढ़ें:–सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर बेटी बांसुरी ने लिखा भावुक पोस्ट, कहा-मेरी मां मेरी प्रेरणा