Akanksha Dubey and Akshara singh last conversation: भोजपुरी जगत की अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने बीते दिन सुबह वाराणसी के होटल में सुसाइड कर लिया. उनकी मौत की खबर ने सबको हैरान किया. केवल उनके चाहने वाले ही नहीं बल्कि भोजपुरी सितारे भी इससे काफी हैरान है. हर कोई यह बताना चाह रहा है कि करियर के पीक पॉइंट पर उन्होंने यह कदम क्यों उठाया. उनकी फोटो सभी लोग शेयर कर रहे हैं लेकिन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने आकांक्षा दुबे को लेकर जो फोटो शेयर की और उन्होंने जो कैप्शन लिखा वह हर किसी के दिमाग में एक सवाल बन गया है.
अक्षरा की बात
View this post on Instagram
पवन सिंह के साथ आरा में हारा नहीं गाना अक्षरा दुबे का रिलीज हुआ था. एक्ट्रेस वाराणसी में शूटिंग कर रही थी, लेकिन इसी बीच उन्होंने अक्षरा सिंह को याद किया और उनसे पूछा कहां हो दीदी वाराणसी में? जी हां अक्षरा सिंह ने आकांक्षा दुबे का यह मैसेज खुद दर्शकों के साथ साझा किया. आकांक्षा दुबे उनकी मां की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में अक्षरा ने लिखा कि
“क्या लिखूं क्या कहूं समझ नहीं आ रहा… कल का तुम्हारा मैसेज कहां हो दीदी वाराणसी में? मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा है. यह वही इतनी बहादुर लड़की है जिसने अपने माता-पिता को उम्मीद, एक बेहतर जिंदगी देने की सोच रखी थी. लड़कियों अब भी वक्त है जागो और कुछ गलत करने से पहले अपने माता-पिता का एक बार सोचो.
लोगों ने किया सवाल
उनके इस मैसेज को पढ़ने के बाद अब लोगों के दिमाग में सवाल आ रहा है की अक्षरा को आकांक्षा दुबे ने मौत के पहले मैसेज क्यों किया है कि उसने कमेंट पढ़ते हुए लिखा कि आपको क्यों याद किया. उन्होंने पूछा इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है. आपको पता है अक्षरा से एक ने सवाल किया कि आज हर कोई ये बात जानना चाहता है.
Read More-ये है Best Mileage वाली 7 Seater गाड़ियों की शानदार लिस्ट