Ajay Devgan And Tabu: इन दिनों टेलीविजन का मशहूर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो में करण जोहर ,नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित जज कर रहे हैं। वही इस शो के कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक और निया शर्मा सुर्खियां बटोर रही हैं। लेकिन इसी शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है इस वीडियो में अजय देवगन और तब्बू साथ नजर आ रहे हैं। इस नए वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। अजय देवगन इस शो में अपनी बेस्ट फ्रेंड तब्बू के साथ पहुंचे हैं।
अजय देवगन ने उड़ाया तब्बू का मजाक
जलक दिखलाजा 10 के मंच पर अजय देवगन और तब्बू एक दूसरे से मस्ती मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है मनीष पाल दोनों को टास्क देते हैं कि वे एक दूसरे के बारे में बताएं। अजय देवगन से पूछा गया कि तब्बू को अपने बॉयफ्रेंड में कौन सी क्वालिटी चाहिए। जिसका जवाब देते हुए अजय देवगन कहते हैं, “गंजे लड़के”। इसके बाद आगे अजय देवगन कहते हैं कि, “मुझे पता है तब्बू इस बात से इंकार कर देंगे।”जिसके बाद तब्बू भी उनकी पोल खोल देती हैं। तब्बू अजय देवगन की ऐसे पोल खोलती है कि अजय देवगन भी शर्मा जाते हैं।
View this post on Instagram
तब्बू ने अजय देवगन की खोली पोल
जब अजय देवगन ऐसा कहते हैं तो 1 प्रस्तावों उनसे पहले ही कह देती हैं डर लग रहा है तो एक्सपोज मत करो। फिर अजय देवगन तब्बू के ऊपर चाक फेंक कर मारते हैं जिसके बाद मनीष पौल तब्बू से अजय देवगन के बारे में पूछते हैं वह बोलते हैं कि, “कॉलेज के दिनों क्रश कौन थी?”जिस पर तब्बू कहती हैं कि “कभी कॉलेज गए ही नहीं है।”अजय देवगन और तब्बू एक दूसरे को काफी पहले से जानते हैं और अजय देवगन तब्बू की दोस्ती भी बहुत खास है।
Read More-Ajay Devgan की बेटी न्यासा देवगन का बदला पूरा लुक, तस्वीरें देख नहीं कर पाएंगे यकीन