Manasi Naik Divorce: बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कही जाने वाली मानसी नाईक इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। मानसी नाईक मराठी के एक मशहूर अदाकारा है मानसी नाईक इन दिनों अपनी टूट रही शादी को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। काफी दिनों से मानसी नाईक और उनके पति प्रदीप खरेरा के बीच अनबन की खबरें चल रही थी। मानसी नाईक और प्रदीप खरेरा ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है और एक साथ की तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं।
मानसी नाईक ने दर्ज की तलाक की अर्जी
मानसी नाईक ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने पी तलाक की खबरों को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि वह अपने पति को तलाक दे रही हैं। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा,”अफवाहें सच है मैं झूठ नहीं बोलूंगी मैंने तलाक के लिए अर्जी दी है ये अभी प्रोसेस में है और मैं इस समय बेहद भावुक हूं।
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा मैं अपनी एक फैमिली बनाना चाहती थी इसलिए मैंने शादी की थी बेशक सब बहुत तेजी से हुआ और मुझे लगता है कि यह सब गलत हो गया मेरे लिए शादी से बाहर निकलने का समय आ गया है। मैं प्रदीप और उनके परिवार की बहुत इज्जत करती हूं।”
View this post on Instagram
अपने करियर पर फोकस करना चाहती है मानसी
मानसी ने आगे कहा कि, “अब मैं अपने करियर पर सिर्फ फोकस करना चाहती हूं। अभी मेरा परिवार मेरे दोस्त और मेरे दर्शक एक कलाकार के रूप में मुझ पर भरोसा कर रहे हैं इसीलिए मैं अपने करियर पर ध्यान दूंगी इस वक्त में इमोशन तरीके से सब का सपोर्ट चाहती हूं।
View this post on Instagram
मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन यह खतरे के निशान की तरह था और इसे खत्म करना ही जरूरी है।”वही आपको बता दें मानसी बिल्कुल ऐश्वर्या राय की तरह दिखती है जिसके लिए उन्हें ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कहा जाता है।