Aishwarya Rai and Aaradhya Bachchan: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं। ऐश्वर्या राय हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। ऐश्वर्या राय की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है आराध्या बच्चन अब 11 साल की पूरी हो चुकी हैं। आराध्या बच्चन के बर्थडे पर ऐश्वर्या राय ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। कुछ लोगों को यह तस्वीर काफी प्यारी लगी तो कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को निशाने पर ले लिया।
ऐश्वर्या ने शेयर की बेटी के साथ लिप किस वाली तस्वीर
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी। अपनी शादी के 4 साल बाद यह कपल 16 नवंबर 2011 को एक बेटी आराध्या के माता-पिता बने। आराध्या बच्चन अब 11 साल की हो गई हैं। इस मौके पर मां ऐश्वर्या राय ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बेटी के ऊपर ढेर सारा प्यार बरसाते हुए किस करती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में आराध्या रेड कलर का आउटफिट और बालों पर मैचिंग को क्लिप पहने हुई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,”माई लव…माई लाइफ… आई लव यू ,माई आराध्या। इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए ऐसे- ऐसे कमेंट
कुछ लोग इस तस्वीर पर भरपूर प्यार उठा रहे हैं तो कुछ लोग इस तस्वीर को देखकर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोग इनकी इस तस्वीर को देखकर लेस्बियन तक लिख दिया है। वहीं कुछ लोग ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए बेहद प्यारे कमेंट कर रहे हैं।एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,”एक मां के प्यार की कोई सीमा नहीं होती। मैं प्रार्थना करता हूं कि आपका रिश्ता हमेशा के लिए शानदार रहे।”तो वही दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,”मिनी ऐश 11 वां जन्मदिन मुबारक हो।”तो वहीं एक यूजर ने लिखा,”कितना खूबसूरत पल कैप्चर किया क्या है”।