Monday, May 29, 2023

Aishwarya Rai ने सरेआम किया जीतोड़ डांस, पति अभिषेक के साथ की काफी मस्ती, वीडियो हुए वायरल

विश्व सुंदरी Aishwarya Rai के कुछ वीडियो पुराने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिन को देखने के बाद पता चल रहा है कि रीयल लाइफ में उनको पार्टी करना कितना ज्यादा अच्छा लगता है।

Must read

- Advertisement -

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती के साथ-साथ डांसिंग के लिए भी काफी मशहूर हैं उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में खूबसूरत डांस किया है तो वहीं दूसरी और अपने निजी लाइफ में भी वह हमेशा लाइन लाइफ में ही रहती है लेकिन अपने निजी जीवन को दुनिया के सामने लाने में वह थोड़ा कतराती हैं। पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या के कुछ वीडियो पुराने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिन को देखने के बाद पता चल रहा है कि रीयल लाइफ में उनको पार्टी करना कितना ज्यादा अच्छा लगता है।

सामने आए वीडियो

- Advertisement -

अब जो वीडियो सामने आए हैं उसमें ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ महफिल में खूब डांस कर रहे हैं और दोनों एक दूसरे के साथ जश्न में डूबे दिखाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amann Nagpal (@amannbeyond)

ज्ञात हो कि यह वायरल हो रहा वीडियो ईशा अंबानी के प्रीवेडिंग पार्टी बैश का है और यह उदयपुर में हुआ था जहां पर भी टांग की कई सारी हस्तियां आई थी। इस दौरान अभिषेक बच्चन रणबीर दीपिका वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amann Nagpal (@amannbeyond)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनिल कपूर के गाने गल्ला गूढ़िया पर ऐश्वर्या अभिषेक डांस करते नजर आए इसी के साथ ही पार्टी में ऐश्वर्या और दीपिका का भी एक वीडियो सामने आया जिसमें वह दूसरे के साथ दिखाई दी।

ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ रणबीर दीपिका दिखाई दिए उनके साथ उन्हें डांस भी किया और सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या काफी एक्टिव रहती है हालांकि वह अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत ही कम सबके सामने रखती हैं।

इसे भी पढ़ें-खुद को सुंदर-सुशील बहू कहने वाली Alia Bhatt को किचन की नहीं पता जरा भी A B C D

- Advertisement -

More articles

Latest article