Monday, May 29, 2023

पढ़ाई के मामले में ससुराल में सबसे पीछे हैं Aishwarya Rai Bachchan, जानें बाकियों की Education

Must read

- Advertisement -

Bachchan Family Education: अमिताभ बच्चन की फैमिली को तो सभी लोग बहुत अच्छे से जानते हैं लेकिन क्या आप लोगों को ये पता है कि बच्चन परिवार का कौन सा शख्स कितना पढ़ा लिखा है. आइए सबके एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में बताते हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

- Advertisement -

अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने नैनीताल के स्कूल से इंटर तक पढ़ाई की और उसके बाद मेंAmitabh Bachchan दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से BSC का कोर्स पूरा किया.

जया बच्चन (Jaya Bachchan)

भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने पढ़ाई की और उसके बाद मेंJaya Bachchan उन्होंने पुणे से FTII से एक्टिंग में ग्रेजुएशन किया.

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)

बोस्टन यूनिवर्सिटी से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने एक्टिंग की डिग्री प्राप्त करने के लिए गए थे.abhishek bachchan 1 लेकिन एक्टर ने इस कोर्स को पूरा नहीं किया और वापस आ गए.

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)

मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की स्कूल पूरा होने के बाद उन्होंने रचना सांसद एकेडमीAishwarya rai bachchan ऑफ आर्किटेक्चर से ग्रेजुएशन में एडमिशन ले लिया. पर मॉडलिंग की वजह से इस कोर्स को वह ज्यादा दिन तक नहीं कर सकीं और उन्होंने ये कोर्स छोड़ दिया.

श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan)

श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने एक्टिंग नहीं की. उन्होंने अपनी पढ़ाई स्विजरलैंड से पूरी की और इसके बाद मेंamitabh bachchan shweta nanda marriage वो अमेरिका चली गई, जहां पर एक बोस्टन यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन की.

इसे भी पढ़ें-इतनी दौलत की शूटिंग पर भी हेलीकॉप्टर से पहुंचता है ये एक्टर, हर जगह छाया है जल्वा

 

- Advertisement -

More articles

Latest article