Sunday, June 4, 2023

कोरोना के खिलाफ ऐश्वर्या-आराध्या ने जीती जंग, अभिषेक बच्चन ने फैंस को दी गुडन्यूज

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) का पूरा परिवार कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इस दौरान सिर्फ जया बच्चन (jaya bachchan) की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के अलावा अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) और आराध्या (aradhya rai) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से ही ये सेलेब्स नानावती अस्पताल में भर्ती है लेकिन अब आराध्या और ऐश्वर्या राय बच्चन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है। ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। जिसके बाद अस्पताल से ऐश्वर्या और आराध्या को छुट्टी मिल गई है।

- Advertisement -

दरअसल अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) ने ये गुडन्युज सोशल मीडिया पर फैंस को बीच शेयर की। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप सभी की लगातार दुआओं और शुभकामनाओं का शुक्रिया। मैं हमेशा इसका ऋणी रहूंगा। ऐश्वर्या और आराध्या कोरोना निगेटिव हो चुके हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वे अब घर पर ही रहेंगे। मेरे पिता और मैं, मेडिकल स्टाफ की निगरानी में अस्पताल में ही रहेंगे।’ बता दें कि ऐश्वर्या और आराध्या को 10 दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है।

गौरतलब है कि 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन 12 अगस्त को बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव मिले। हालांकि इस दौरान दोनों में किसी भी तरह का लक्षण नहीं था। जिस वजह से दोनों को घर मे ही आइसोलेट किया गया था लेकिन कुछ दिनों बाद ही ऐश्वर्या और आराध्या में कोरोना के लक्षण दिखने लगे थे। जिस वजह से दोनों को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

ये भी पढ़ें:-कौन है ये लड़की? जो अमिताभ बच्चन के एक कदम से रातों-रात बन गई स्टार

- Advertisement -

More articles

Latest article