Monday, May 29, 2023

शादी के बाद Vicky Kaushal ने इस हसीना संग किया रोमांस, कभी ऊपर लेटी तो कभी बाहों में दिखीं एक्ट्रेस, कैटरीना को लगेगा झटका

विक्की की लीक हुई कुछ फोटो देख कर कैटरीना कैफ को बड़ा शॉक लग सकता है, जो तस्वीरें सामने आई हैं। उनमें विक्की कौशल किसी और हसीना के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

Must read

- Advertisement -

विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी करने के बाद इस समय शादीशुदा जीवन के मजे ले रहे हैं। पर अब विक्की कौशल की कुछ ऐसी फोटो सामने आई है। ये फोटो कैटरीना कैफ को बड़ा शॉक लग सकता है, जो तस्वीरें सामने आई हैं। उनमें विक्की कौशल किसी और हसीना के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर एकदम से विक्की कौशल की कुछ फोटो लीक हो गई है,जिसे देखकर हर कोई हैरान है आइए जानते1 57 हैं उनकी फोटोस में आखिर ऐसा क्या है।

बहुत जल्द विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी आनंद तिवारी की अगली फिल्म में दिखाई देने वाले हैं, जो करण जौहर केVicky Kaushal धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित होने वाली है। इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन शूटिंग चालू हो चुकी है।

पूरी टीम इस समय क्रोएशिया में है और हाल ही में विक्की और तृप्ति ने एक रोमांटिक प्ले के लिए सूट भी किया है। इसVicky Kaushal सूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। अब प्रशंसक पहले से भी और अधिक फिल्म के लिए उत्साहित हो चुके हैं।

लेकिन जो फोटो वायरल हो रही हैं। उनको देखने के बाद सभी लोगों का यह कहना है कि एक्टर यह तस्वीरें देखने केVicky Kaushal बाद कैटरीना को थोड़ा गुस्सा और थोड़ी जलन होना तो स्वाभाविक है।

जो तस्वीरें आप देखेंगे उसमें विकी कौशल व्हाइट कलर के आउटफिट पहले हैं, तो वहीं एक्ट्रेस रफल्ड लॉन्ग स्कर्ट केVicky Kaushal साथ येलो क्रॉप टॉप पहने हुए हैं। दोनों की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है हर किसी को एक प्रोजेक्ट के लिए उत्साहित भी कर रहे हैं।

फराह भी क्रोएशिया में ही मौजूद हैं और वह आनंद और विक्की के साथ की फोटो शेयर की हैं। ऐसे में माना जा रहा हैVicky Kaushal कि इस गाने की कोरियोग्राफर फराह खान ही हैं।

Read More-सिगरेट और ड्रिंक्स में मिला कर मुझे किसी ने दिया ड्रग्स, Shraddha Kapoor के भाई ने किया दावा

- Advertisement -

More articles

Latest article