मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी दमदार एक्टिंग से सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी जादू चलाते हैं. उनकी फैंस फॉलोइंग भी जबरदस्त है. अक्षय जितना अपनी फिल्मों में एक्शन का तड़का लगाते हैं उतना ही तड़का अक्षय अपनी रियल लाइफ में अपने कामों की वजह से लगाते हैं. इस समय देश में कोरोना वायरस ने अपना कहर मचाया हुआ है जिससे लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट है और ऐसे समय में अक्षय कुमार ने भी अपना बड़ा दिल दिखाया है. जी हां, जब पीएम मोदी ने अपने केयर्स फंड (PM Cares Fund) की घोषणा की तो फौरन अक्षय ने अपनी सेविंग का 25 करोड़ रुपये देश के लिए दान कर दिया. अक्षय की इस दरियादली की वजह से वह हर जगह चर्चाओँ में बने हुए हैं. पीएम मोदी भी उनके इस नेक का काम पर शुक्रिया कह चुके हैं. अब हाल में अक्षय ने एक इंटरव्यू दिया और वो सारी बातें बयां की जो वह अपने भारत के लिए महसूस करते हैं.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना से लड़ने के लिए मुकेश अंबानी ने खोला खजाना, फ्री खाना और फ्री ईंधन के साथ किए बड़े ऐलान
मां की तरफ मेरी भारत मां के लिए
अक्षय कुमार एक्शन फिल्मों के साथ-साथ देशभक्ति फिल्मों से भी दर्शकों का जीत लेते हैं और भारत मां के प्रति जो प्यार-सम्मान अक्षय फिल्मों में दिखाते हैं. वही प्यार उन्होंने असल जीवन में भी दिखाया है. भारत को 25 करोड़ का दान करने के बाद अक्षय ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि, ‘ये अहम योगदान नहीं बल्कि उनकी मां की तरफ से भारत मां के लिए है.’
इंटरव्यू में अक्षय बोले, ‘मैं कौन होता हूं चैरिटी या दान देने वाला और हम सब अपने देश को भारत मां के नाम से पुकारते हैं. दरअसल, भारत मां के लिए ये योगदान मेरा नहीं बै बल्कि मेरी मां की तरफ से मेरी मातृभूमि, भारत मां के लिए है.’
कठिन समय में हमें अपना फर्ज निभाना चाहिए
कोरोना वायरस से हो रही मौतों पर अक्षय कुमार बोले कि, बहुत महत्वपूर्ण है कि, ‘मैं इस योगदान को यहां अपनी मां को संदर्भित करता हूं. पूरी दुनिया को इस समय सिर्फ खतरनाक वायरस का डर है. मेरे लिए मां की जान महत्वपूर्ण है उसी तरह आपके लिए मां-बाप की जान जरूरी है. इसलिए हमें अपने देश के उन सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुछ करना है. इस मुसीबत की घड़ी में हम सबका एक होना जरूरी और हमें एक-एक व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश करनी चाहिए. मैंने भी उन लोगों के लिए अपना छोटा सा फर्ज अदा किया है.’
PM मोदी ने की तारीफ
आपको बता दें, जब अक्षय ने 25 करोड़ की धनराशि दान देने का ऐलान किया तो उनके इस कदम का प्रधानमंत्री मोदी भी स्वागत किया और ट्वीट को रिट्वीट करते हए कहा कि, अच्छे @akshaykumar हर कोई स्वस्थ भारत के लिए दान करता रहे.
Great gesture @akshaykumar.
Let’s keep donating for a healthier India. https://t.co/3KAqzgRFOW
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020
ये भी पढ़ेंः- अक्षय कुमार के भारतीय होने पर उठे थे सवाल, अब परेश रावल ने tweet कर सबकी बोलती कर दी बंद