फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्रिटीज हैं जिनके रिश्तों की खबरें हमेशा सुर्खियां बनी रहती हैं। इंडस्ट्री में ये आम बात है। एक पल में सेलेब्स बेस्ट जोड़ी कहलाते हैं, तो कुछ ही सालों में दोनों के अलग होने की खबरें चर्चा में रहने लगती है। ऐसा ही अभिनेता और फिल्मकार अरबाज खान व अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ भी हुआ। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड में बेस्ट कपल कहलाती है, लेकिन साल 2017 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। दोनों की शादी को 20 साल हो गए थें। इसके बावजूद दोनों ने अपने रिश्ते को तलाक में तब्दील हो गया। तलाक के तीन साल बाद मलाइका ने इस तलाक के पीछे की पूरी दास्तां बताया।
यह भी पढ़े- कोरोना के बीच लगे लॉकडाउन पर गंभीर हुए कपिल शर्मा, वीडियो शेयर कर कहा- इनसे ही सीख लो कुछ
करीना कपूर के चैट शो में मलाइका ने खुलासा करते हुए बताया, ‘मेरे तलाक लेने के फैसले के बाद परिवार से लेकर करीबी दोस्तों ने मुझे इस बारे में फिर से सोचने को कहा था। कोई भी इस तलाक को पचा नहीं पा रहा था। ये माहौल तलाक के एक दिन पहले था। सभी लोग मुझे फिर से इस बारे में सोचने के लिए कह रहे थें।’
मलाइका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी अपनी एक ही राय रख रहे थें कि ये गलत है, मत करो। यहां तक कि आपको कोई भी नहीं कहेगा कि ये सही और आगे बढ़ो। परिवार का हर सदस्य फैसले पर कायम होने से पहले 100 फीसदी उस पर विचार की सलाह देते हैं और आम तौर पर परिवार के ऐसे सदस्य होते हैं जो आपकी केयर करते हैं व आपको ऐसी सलाह देंगे। अरबाज के साथ तलाक लेने से पहले मैंने सभी फायदे और नुकसान के बारे में सोच कर ही ये कदम उठाया।’
आपको बता दें कि अरबाज के साथ रिश्ता टूटने के बाद ही मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को सबके सामने ले आईं थीं। अर्जुन के साथ मलाइका की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। साथ ही दोनों एक साथ छुट्टियां मनाने व पार्टियों में भी नजर आते रहते हैं। वहीं अरबाज भी अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते रहते हैं। दोनों एक साथ फंक्शन व पार्टी में भी नजर आते हैं।
यह भी पढ़े- बेटी ने किया ऐसा कारनामा कि रोहित शर्मा हुए हैरान, बुमराह बोले- मैं तो फैन हो गया