यूपी। लोगों के साथ कई तरह के अजीबो-गरीब किस्से होते देखे होंगे इसी तरह से बॉलीबुड एक्ट्रस के साथ भी कुछ एंबेरिसमेंट वाले किस्से होते हैं जिनमें से एक हैं नुसरत भरूचा का । बता दें कि अपने एक इंट्रव्यू में नुसरत भरूचा ने ऐसी बात कही की सुन कर किसी को भी अजीब लगेगा। नुसरत भरूचा की इन दिनों आने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में नुसरत आयुष्मान खुराना के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म का प्रमोशन जोरो शोरों से चल रहा है। प्रमोशन के दौरान नुसरत ने बताया कि उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी थी जो उन्हें आज भी खटकती है।
नुसरत भरूचा ने इस बात का खुलासा स्पॉटब्वॉय को दिए इंटरव्यू में किया। दरअसल, ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म के ट्रेलर में कुछ मजेदार सीन्स हैं। जैसे कि एक मर्द दूसरे मर्द से फोन पर लड़की की आवाज में बात करता है। जिंदगी में ऐसी घटना के बारे में जब नुसरत से पूछा गया तो उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया। इसे भी पढ़ें : कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर लगाया बड़ा आरोप, सिर्फ अपने मतलब के लिए करता है ऐसा काम
नुसरत भरूचा ने कहा- ‘हां, मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ था। मैं पुरुषों के टॉयलेट में गलती से चली गई थी। शुक्र है कि अंदर कोई नहीं था और मैं जल्दी से बाहर आ गई। आजकल महिलाओं और पुरुषों के टॉयलेट के दरवाजे पर कई डिजाइन बनी होती है। ऐसे में पहचानना मुश्किल हो जाता है।’
नुसरत भरूचा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में ‘जय संतोषी मां’ सीरियल से की थी। इसके बाद ‘कल किसने देखा’, ‘लव सेक्स और धोखा’ में नजर आईं। हालांकि उन्हें पहचान साल 2011 में आई ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म से मिली। नुसरत आखिरी बार साल 2018 में ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ फिल्म में नजर आई थीं। ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं। इसे भी पढ़ें : सरकार के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरे बॉलीवुड सितारे, कहा नहीं होने देंगे ये काम
जब एकता कपूर से पूछा गया कि इस रोल के लिए आयुष्मान को क्यों चुना गया तो उन्होंने कुछ यूं जवाब दिया। एकता कपूर ने कहा- ‘जब फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य ने मुझे इसकी कहानी सुनाई तो मैं काफी प्रभावित हुई। मैं केवल एक ही एक्टर को जानती थी जो अपनी आवाज को बहुत अच्छे से बदल सकता था और वो थे आयुष्मान खुराना। मुझे यकीन था कि आयुष्मान इस कहानी पर दांव लगाएंगे और ये नहीं देखेंगे कि यह कितनी बड़ी फिल्म है या निर्देशक का पिछला काम कैसा था।’