बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अब तक एक्टर की मौत की वजह सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी कई रिपोर्ट्स वायरल हुई है। वहीं पुलिस भी इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस ने अब तक सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े लोगों के साथ-साथ कई बॉलीवुड के दिग्गज लोगों से पूछताछ की है लेकिन अब बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर और यशराज प्रोडक्शन (yash raj production) के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा (aditya chopra) से भी पुलिस ने पूछताछ की है। जिसमें आदित्य चोपड़ा से सुशांत से जुड़े कई गंभीर सवाल पूछे जाने की बात सामने आई है।
आदित्य चोपड़ा से मुंबई के वरसोवा पुलिस स्टेशन में लगभग 3 घंटे तक पूछताछ चली। आदित्य चोपड़ा सुबह करीबन 9 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे थे इसके बाद वह 12 बजे स्टेशन से बाहर निकले। अब तक आदित्य चोपड़ा से हुई पूछताछ से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस पूछताछ में आदित्य से फिल्म ‘पानी’ से जुड़े कई सवाल किए गए है। बता दें कि फिल्म पानी सुशांत सिंह राजपूत का ड्रीम प्रोजेक्ट था। इस फिल्म के लिए सुशांत ने कई बड़ी फिल्मों के लिए मना किया था लेकिन फिल्म कंटेंट में मतभेद की वजह से आदित्य चोपड़ा और शेखर कपूर (shekhar kapoor) के बीच हुआ करार टूट गया। जिस वजह से सुशांत का सपना भी टूट गया।
हालांकि सुशांत ने यशराज बैनर तले बनी कई फिल्मों मे काम किया है। जिसमें ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘ब्योमकेश बख्शी’ जैसी फिल्में शामिल है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में पुलिस अब तक लगभग 35 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। जिसमें आदित्य चोपड़ा समेत कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा (shanu sharma) के अलावा रिया चक्रवर्ती (reha chakravarthi), संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) जैसे सेलेब्स शामिल हैं। वहीं सुशांत के परिवार से भी पुलिस ने पूछताछ की है। जिसमें सुशांत के कुक, उनकी बहन, उनके करीबी दोस्तों, उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती है।
ये भी पढ़ें:-दोस्त का दावाः रात 3.30 बजे हुई थी सुशांत की मौत, नौकर के पास मिले लाखों रुपये, जानें सच्चाई