Friday, June 2, 2023

सुशांत सिंह राजपूत केस में आदित्य चोपड़ा ने किए कई बड़े खुलासे, फिल्म ‘पानी’ की बताई असल सच्चाई

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत को एक महीने से ज्यादा समय हो गया है लेकिन अब तक फैंस के सामने एक्टर की मौत की वजह सामने नहीं आई है। जिस वजह से मुंबई पुलिस (mumbai police) इस मामले में कड़ी जांच कर रही है। मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में बॉलीवुड के कई दिग्गज लोगों से पूछताछ की है। जिसमें डायरेक्टर संजय लीला भसाली (sanjay leela bhansali) समेत कई लोग शामिल है। वहीं, शनिवार के दिन मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स के चेयरमैन और फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा (aditya chopra) से पूछताछ की गई। इस दौरान आदित्य चोपड़ा ने सुशांत के फिल्मी करियर से लेकर फिल्म ‘पानी’ पर कई खुलासे किए।

- Advertisement -

दरअसल आदित्य चोपड़ा से पुलिस ने लगभग 4 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान आदित्य चोपड़ा ने पुलिस को बताया कि यशराज फिल्म्स ने सुशांत की पहली फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के लिए 30 लाख और दूसरी फिल्म ‘ब्योमकेश बक्शी’ के लिए एक करोड़ रुपये दिए। लेकिन ये आरोप गलत है कि फिल्म ‘पानी’ की वजह से सुशांत सिंह डिप्रेशन में गए थे। यशराज फिल्म्स के कहने पर ही सुशांत को इस फिल्म में लीड रोल दिया गया था। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया था और इसके लिए 5-6 करोड़ रुपये खर्च भी हो गए थे लेकिन डायरेक्टर और हमारे बीच कुछ परेशानी की वजह से फिल्म नहीं बन पाई। इसके बाद 2015 में हमने सुशांत को कॉन्ट्रैक्ट को रिलीज कर दिया। इस दौरान सुशांत और हमारे बीच किसी तरह का तनाव नहीं बना।

ये भी पढ़ें:-बयानों के भंवर में उलझा सुशांत का सुसाइड केस, भंसाली के दावे को आदित्य चोपड़ा ने बताया झूठ, हैरानी में पुलिस!

इसके आगे आदित्य चोपड़ा ने बताया कि फिल्म न बनने से सुशांत निराश हुए होंगे, इस जगह कोई और कलाकार होता। तो वह भी निराश होता। लेकिन ये भी सच है कि सुशांत एक सुलझे हुए एक्टर थे। फिल्म इंडस्ट्री में ये चीजे काफी आम है। ऐसा पहले भी कई बार हुआ है और इस बात को सुशांत काफी अच्छी तरह जानते है। इसलिए फिल्म की वजह से सुशांत के डिप्रेशन में जाने की बात गलत है और बेबुनियाद है। वहीं, फिल्म ‘रामलीला’ की कास्टिंग पर आदित्य चोपड़ा ने बताया कि इस फिल्म की कास्टिंग साल 2012 के मार्च-अप्रैल महीने में हो गई थी और उस वक्त सुशांत किसी भी तरह के कॉन्ट्रैक्ट में नहीं थे। तो ये कहना बिल्कुल गलत है कि सुशांत ने फिल्म ‘पानी’ की वजह से ‘रामलीला’ फिल्म नहीं की।

इसके आगे आदित्य चोपड़ा ने कहा कि फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए हमें किसी ने अप्रोच नहीं किया। अगर ऐसा होता तो हम जरूर इस बात पर विचार करते। लेकिन इस पूरे मामले में हमसे न भंसाली ने बात की और न ही सुशांत ने। और अगर हमें किसी चीज से परेशानी होती। तो हम कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद सुशांत सिंह को फिल्म ‘एमएस धोनी’ करने की इजाजत क्यों देते। हमने सुशांत को फिल्म ‘एमएस धोनी’ करने दी। इसी तरह हम बाकि फिल्में पर भी विचार करते।

- Advertisement -

More articles

Latest article