बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Abhishek Bachchan with his wife Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या संग के साथ कान्स पहुंचे थे. कान्स के इस मिनी वेकेशन को कपल ने बहुत मजे किए. पर कान्स से भारत वापस आते ही अभिषेक बच्चन को एक बुरी खबर मिल गई है. जिसके बाद एक्टर बहुत दुखी हो गए हैं.
अभिषेक को हुआ बहुत दुख
अपने सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि उनके करीबी अकबर शाहपुरवाला का निधन हुआ है. अकबर शाहपुरवाला फेमस सूट स्टाइलिस्ट थे. जैसे ही वो घर पहुंचे तो एक्टर को उनकी मौत की बुरी खबर मिली. अकबर और अभिषेक बच्चन उनके बहुत करीबी थे. उनको याद करते हुए अभिषेक बच्चन ने लंबा चौड़ा नोट लिखते हुए बताया कि अकबर ने ही उनका सबसे पहला सूट बनाया था.
पोस्ट में क्या लिखा?
View this post on Instagram
अभिषेक ने पोस्ट में लिखा कि घर आकर एक बुरी खबर पता चली. अकबर शाहपुरवाला (Akbar Shahpurwala) फिल्मी दुनिया के लेजेंड अब नहीं रहे. मैं उन्हें अक्की अंकल कहता था. उन्होंने मेरे पिता के कॉस्ट्यूम बनाए थे. मेरे पिता के ज्यादातर सूट जहां तक मुझे याद है उन्होंने ही बनाए. मेरे कई फिल्मों के सूट भी उन्होंने ही बनाए. उन्होंने मेरे पहले सूट को खुद काटा था, स्टिच किया था. ये सूट मेरे पास अभी तक है.
मैंने रिफ्यूजी के प्रीमियर में इसे पहना था. अगर आपके सूट्स और कॉस्ट्यूम Kachins के बने होते थे और फिर गबाना, तो आप किसी स्टार से कम नहीं. ये उनकी इंफ्लूएंस थी. अगर वो पर्सनली आपके सूट काटते थे, तो इसका मतलब वो सच में आपसे प्यार करते थे. वे हमेशा मुझे कहते थे- तुम्हारे सूट काटना केवल टेलरिंग नहीं हैं, ये एक इमोशन है. जब तुम मेरे बनाए सूट पहनते हो, हर एक स्टिच मेरी प्यार और दुआओं के साथ होती है. मेरे लिए वो दुनिया के बेस्ट सूट मेकर थे.
Read More-Aly Goni और Jasmin Bhasin करने वाले हैं शादी, दे डाली सबको गुड न्यूज