Bigg Boss 16: सलमान खान का शो बिग बॉस इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो में कंटेस्टेंट्स काफी मस्ती मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस शो में सबसे ज्यादा अगर कोई सुर्खियां बटोर रहा है तो वह प्यारे से अब्दू राजिक बटोर रहे हैं। वही बिग बॉस16 का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया है। अबकी बार अब्दू राजिक बिग बॉस के घर में जूता लेकर पहुंचे हैं। इस जूते की कीमत सुनकर टीना दत्ता की भी सांसे अटक गई है। इस प्रोमो वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
बिग बॉस के घर में जूता लेकर पहुंचे अब्दू
इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि अब्दू राजिक बिग बॉस के घर में गोल्ड का जूता लेकर पहुंचते हैं। जिसके बाद टीना दत्ता उनका जूता छीन लेती और कहती हैं थैंक यू फॉर द गिफ्ट। उनके पास खड़े अंकित टीना से कहते हैं $40000 का इसका जूता है। फिर अब्दू कहते हैं उनका जूता $5000 है। जिसके बाद अंकित और गौतम कहते हैं चलो कोई बात नहीं यह भी बहुत है, ला दे हमें। जिसके बाद टीना दत्ता ने फिर से हाथ से जूता ले लिया और उन्होंने कहा कि वह इस जूते को अपने पास रखेंगे। गौतम जूते 24 कैरेट गोल्ड स्टीकर को निकालने की कोशिश करते हैं। फिर अब्दू टीना के हाथ से जूता ले लेते हैं और अपने बैग में छुपा कर रख लेते हैं।
View this post on Instagram
काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं अब्दुल राजिक
बिग बॉस 16 में सबसे ज्यादा अगर किसी ने सुर्खियां बटोरी हैं तो वह अब्दुल राजिक है जो इस वक्त काफी चर्चा बटोर रहे हैं। 19 वर्ष के अब्दू राजिक ने सभी का दिल जीत लिया है। अब तक के सबसे प्यारे कन्टेंस्टेट बन चुके हैं। इनके साथ टीना दत्ता काफी मस्ती मजाक करती हुई नजर आती है। काला टीका प्रोमो वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। अब्दुल राजिक सभी का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं।