बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। हाल ही में महेश भट्ट का नाम सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस से जोड़ा गया था। जिस वजह से मुंबई पुलिस ने महेश भट्ट से लंबी पूछताछ भी की थी लेकिन अब महेश भट्ट का नाम लड़कियों के शोषण करने वाली मॉडलिंग फर्म के साथ जुड़ा है। जिस वजह से अब महिला आयोग महेश भट्ट पर एक्शन लेने की तैयारी में है। दरअसल महिला आयोग (NCW) की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt), मौनी रॉय के अलावा उर्वशी रौतेला, रणविजय सिंह और प्रिंस नरूला के खिलाफ नोटिस जारी किया है। इन सेलेब्स पर आरोप है कि ये लोग कथित तौर पर लड़कियों का शोषण करने वाली मॉडलिंग फर्म को बढ़ावा दे रहे है।
इस सेलेब्स को नोटिस जारी करते हुए महिला अयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कई ट्वीट किया। जिसमें रेखा शर्मा ने लिखा, ‘निर्देश जारी करने के बावजूद आईएमजी वेंचर्स के प्रमोटर सनी वर्मा और उनके साथी ने आयोग के सामने अपनी उपस्थित दर्ज नहीं कराई। इन लोगों ने न तो जवाब देने की जहमत उठाई और न ही निर्धारित बैठक में भाग लिया है।’ वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में रेखा शर्मा ने बताया कि महिला आयोग ने इस केस को काफी गंभीरता से लिया है। अब इन लोगों को औपचारिक नोटिस भेजा जाएगा और अगली बैठक 18 अगस्त सुबह 11.30 बजे रखी गई है। इस बैठक में ये नहीं आए। तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
2. girls by Promoter of IMG Ventures, Mr Sunny Verma and his accomplice. Despite directing to appear before the Commission and intimating the same through all possible modes of communication, these people have neither bothered to respond nor attended the scheduled meeting.
— Rekha Sharma (@sharmarekha) August 6, 2020
Issued a notice to @MaheshNBhatt @UrvashiRautela @eshagupta2811 @rannvijaysingha @Roymouni @princenarula88 for recording of witness statements on a complaint received from Ms @yogitabhayana, Founder @pariforindia, alleging sexual and mental assault on several
— Rekha Sharma (@sharmarekha) August 6, 2020
बता दें कि सोशल एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने एक कंपनी के प्रमोटर के पर आरोप लगाया था कि कंपनी मॉडलिंग में करियर बनाने का मौका देने का बहाने लड़कियां का यौन शोषण करती है। इतना ही नहीं, लड़कियों को ब्लेकमेल भी किया जाता है। इस दौरान योगिता ने एक वीडियो भी शेयर की थी। जिसके बाद ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई की है।
मै नहीं चाहते हुए भी ये बोलने में शर्म आती हैं कि कैसे बॉलीवुड के नामचीन सितारे इस गोरखधंधे वाली कंपनी के लिए प्रोमोशन करते हैं।खुद देखिए और बताइए।मैं @NCWIndia और @sharmarekha से गुजारिश करूंगी को इसको संज्ञान में लेकर जल्दी करवाई करे।सारी रिपोर्ट और तथ्य मैं इनको दूंगी।पार्ट-1 pic.twitter.com/ggibwdznyp
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) July 15, 2020