पापा के सॉन्ग ‘देसी गर्ल’ पर आराध्या ने मम्मी ऐश्वर्या संग लगाए जमकर ठुमके, Video Viral

बॉलीवुड (Bollywood) की बेहद हसीन खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) काफी लाइमलाइट बटोरती हैं. साथ ही उनके पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) व बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी लगातार खबरों ने बने रहते हैं. भले ही आराध्या काफी छोटी हैं लेकिन वह भी बाकी स्टार किड्स की तरह सुर्खियों में रहती हैं. आराध्या के जन्म के बाद से ऐश्वर्या फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर हो गई हैं. लेकिन कई मौकों पर ऐश्वर्या को इवेंट्स या फंक्शन में शामिल होते देखा गया है. वैसे तो आप सभी ने आराध्या को सिर्फ स्कूल फंक्शन में परफॉर्म करते देखा है. मगर इस बार आराध्या अपने पापा की फिल्म के फेमस सॉन्ग ‘देसी गर्ल’ पर अपनी मम्मी के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. लाडली को इस तरह डांस करते देख मम्मी ऐश्वर्या भी खुशी से फूली नहीं समा रही.
रिश्तेदार की शादी
दरअसल, हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एक रिश्तेदार की शादी में पहुंचे थे. जहां से कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई. शादी में ऐश अपने एथनिक लुक में नजर आई तो बेटी आराध्या भी काफी क्यूट लग रही थीं. इसी शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक बाकी लोगों के साथ स्टेज पर खड़े हैं. जैसे ही फिल्म दोस्ताना का ‘देसी गर्ल’ सॉन्ग प्ले होता है वैसे ही ऐश, आराध्या और अभिषेक जबरदस्त डांस करने लगते हैं. डांस खत्म होने के बाद ऐश अपनी लाडली को खुशी से गले लगा देती हैं.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बच्चन फैमिली के रिश्तेदार की शादी की कई फोटोज वायरल हो रही हैं जिनमें अभिषेक बच्चन काफी हैंडसम लग रहे हैं तो उनकी बेटी हमेशा की तरह बेहद क्यूट लग रही है. जबकि ऐश्वर्या इस शादी में मांग टीका, ओपन हेयर और खूबसूरत डायमंड जूलरी पहनकर पहुंची.
View this post on Instagram
ये भी देखेंः- Video: मां बनने के बाद पहली बार नाचीं Sapna Chaudhary, नए अंदाज ने लूटे लाखों दिल