बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चाओं में रहती है। इरा की हर फोटो सोशल मीडिया पर आग लगा देती है। इरा के फोटोशूट से अलग होते है। तभी तो सोशल मीडिया पर इरा हमेशा वायरल होती है। हाल ही में इरा खान ने कुछ और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में इरा ने पेड़ पर चढ़कर फोटोशूट करवाया है। दरअसल ये तो आप भी जानते है कि इरा का हर फोटोशूट थीम पर होता है। इस वजह से इरा को फोटोज को काफी सुर्खियां मिलती है।
इस फोटोशूट में इरा ने लाल रंग का गाउन पहना है। जिसमें वह काफी हॉट लग रही है। इस दौरान इरा के बाल भी कुछ ऐसे ही बने हुए है। जो उनकी ड्रेस से मैच कर रहे है। इन तस्वीरों को इरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस दौरान इरा ने कैप्शन में लिखा है, ‘मैं हमेशा एक ट्री हाउस चाहती थी।’
https://www.instagram.com/p/B6LBjscgk73/
हालांकि इन फोटोज के बाद अब सोशल मीडिया पर इरा की काफी तारीफ हो रही है लेकिन कुछ लोग इरा को ट्रोल भी करते हुए नजर आए। कई लोगों ने इरा की फोटो पर मजे लेते हुए लिखा कि कहीं आप पेड़ से गिर मत जाना।
बता दें कि इससे पहले भी इरा ने इस तरह का फोटोशूट करवाया है। जिसमें इरा पेड़ पर लेटी हुई थी। इस दौरान इरा ने ब्लू कलर का बैकलेस हाई स्लिट गाउन पहना हुआ था। जिसमें इरा को देखने वाला हर कोई पागल हो गया था।