बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में बिजी है। हाल ही में आमिर खान का फिल्म का लुक पेश किया गया था। जिसमें आमिर खान ने सरदार का किरदार अपनाया था। वही अब आमिर खान का एक और लुक सामने आया है। इसमें आमिर खान ने सिर पर टोपी लगाई हुई है और उनकी दाढ़ी बहुत बड़ी हुई है साथ ही फोटो में आमिर खान के बाल भी बहुत बड़े है। आमिर खान का ये लुक उनके एक फैन ने शेयर किया है। आमिर का ये फैन तुर्की का रहने वाला है। ये फोटो जैसलमेर सेट से ली गई है।
बता दें कि आमिर खान का फर्ट लुक सामने आया था। वो इससे काफी अलग है। आमिर खान के फर्स्ट लुक में, एक हट्टे-कट्टे सरदार के किरदार में नजर आए। इस लुक में उनकी आंखे बड़ी-बड़ी थी। इस लुक के लिए सोशल मीडिया पर भी आमिर खान की जमकर तारीफ हुई थी।
https://twitter.com/aamir_khan/status/1191958729375277056?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1191958729375277056&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fbollywood%2Fnews%2Fnews%2Faamir-khans-new-look-goes-viral-photo-leaked-from-jaisalmer-shooting-set-126232884.html
बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुज फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। जिसकी शूटिंग इन दिनों जैसलमेर में चल रही है। जैसलमेर में फिल्म की शूटिंग कई जगहों पर की जाएगी। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएगी। आमिर और करीना की ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:- स्वर्ण मंदिर में माथा टेकते हुए वायरल हुई आमिर खान की वीडियो, जानें वजह