Aamir Khan Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आमिर खान इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। आमिर खान की बेटी इरा खान ने अभी हाल ही में नूपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली है। इरा खान और नूपुर शिखरे एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे आखिरकार इन दोनों ने शादी के बंधन में बनने का फैसला कर लिया है। अपनी बेटी की सगाई के फंक्शन में आमिर खान भी काफी खुश नजर आए हैं। इस दौरान आमिर खान ने जबरदस्त डांस किया है जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अपने ही गाने पर आमिर खान ने किया डांस
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान की सगाई का फंक्शन रखा गया था जिसमें आमिर खान बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहे थे। आमिर खान सफेद दाढ़ी और बालों में बेहद हैंडसम लग रहे थे। इसी दौरान उन्होंने व्हाइट पठानी सूट भी पहन रखा था। बेटी की सगाई में आमिर खान चाचा मंसूर खान के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। आमिर खान अपनी बेटी की सगाई में पापा कहता है बेटा नाम करेगा गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और वहीं उनकी बेटी चियर करती हुई नजर आ रही है।
View this post on Instagram
आमिर खान ने की है दो शादियां
आपको बता दें आमिर खान की बेटी इरा खान की पहली पत्नी की बेटी हैं। आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ शादी की थी। कुछ समय रहने के बाद फिर दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। रीना दत्त और आमिर खान के दो बच्चे हैं बेटी और एक बेटा है बेटी का नाम इरा खान है। वहीं दूसरी शादी उन्होंने किरण से की थी 28 सितंबर 2005 को इन्होंने किरण से शादी की थी और 2011 में सरोगेसी के जरिए आजाद के माता-पिता बने थे। वही आपको बता दे आमिर खान की बेटी इरा खान काफी लंबे समय से नूपुर शिखरे को डेट कर रही हैं।