Aahana Kumra: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अहाना कुमरा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अहाना कुमरा बी टाउन की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है। आहना कुमरा ‘सलाम वेंकी’ और ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ में नजर आ चुकी है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सरेआम फैन ने अहाना कुमरा के साथ ऐसी हरकत कर दी जिसे देखकर एक्ट्रेस भड़क गई।
फोटो क्लिक करवाते वक्त फैन ने कर दी ऐसी हरकत
दरअसल बीती रात मुंबई में एक इवेंट आयोजित किया गया था। जिसमें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अहाना कुमरा भी पहुंची थी। वहीं से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस के साथ एक पैपराजी के सामने फैन पोज देने लगता है। अहाना कुमरा भी उसके साथ खुशी-खुशी फोटो क्लिक करवाने लगी तभी उसने ऐसी हरकत कर दी जिस पर एक्ट्रेस आग बबूला हो गई।
View this post on Instagram
फैन पर भड़की अहाना
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ब्लू कलर की एक बॉडी फिट ड्रेस पहने हुए ग्लैम लुक में नजर आ रहे हैं। जब फैन एक्ट्रेस के साथ फोटो क्लिक करवाने लगता है तभी वह पीछे से उनके बदन पर हाथ रख देता है। जिसके बाद एक्ट्रेस भड़क जाती है और कहती है, “डोंट टच मी” यह कह कर अहाना वहां से निकल जाती हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि,”किसी भी सेलेब्स साथ ऐसा नहीं करना चाहिए.. यह बहुत गलत है।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “उसको थप्पड़ मारना चाहिए..।”