Sunday, December 7, 2025
HomeEntertainment4 महीने पहले 'अपोलीना' एक्ट्रेस अदिति शर्मा ने चोरी-छुपे की शादी,अब हो...

4 महीने पहले ‘अपोलीना’ एक्ट्रेस अदिति शर्मा ने चोरी-छुपे की शादी,अब हो रहा तलाक, को-एक्टर के साथ पति ने पकड़ा रंगे हाथ

अभिनीत कौशिक ने दावा किया कि अदिति ने उनसे पहले चोरी छुपे शादी की अब वह 4 महीने बाद ही तलाक मांग रही है। इतना ही नहीं अभिनीत ने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

-

Aditi Sharma: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री अदिति शर्मा इन दोनों अपोलिना टीवी शो में नजर आ रही हैं ‌सीरियल में वो भारत की पहली महिला एस्ट्रोनॉट बनने के सपने को सच करती नजर आएंगी। एस्ट्रोनॉट बनकर वो अपने पिता पर लगा गद्दार का दाग मिटाकर उन्हें समाज में इज्जत दिलाती दिखेंगी। शो के अलावा अदिति शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है। अदिति शर्मा को लेकर एक बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ हैं। अभिनीत कौशिक ने दावा किया कि अदिति ने उनसे पहले चोरी छुपे शादी की अब वह 4 महीने बाद ही तलाक मांग रही है। इतना ही नहीं अभिनीत ने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

अभिनीत ने किया अदिति के साथ शादी होने का दावा

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनीत कौशिक ने दावा किया कि अदिति शर्मा और उनकी 4 महीने पहले शादी हो चुकी है। उन्होंने कहा हम रिलेशनशिप में थे और ज्यादातर लिव इन में ही रहे। उसके आसपास के सभी लोग उसके को स्टार हर कोई हमारे बारे में जानता था। मैं उसका मैनेजर होने का दिखावा करता था और मैं सच में उसका काम भी मैनेज करता था उसकी मीटिंग्स, उसका इंस्टाग्राम, उसके कोलाब सब कुछ। हम पिछले साल साथ रहने लगे और फिर नवंबर में शादी कर ली। वो पिछले डेढ़ साल से शादी के लिए मुझ पर दबाव बना रही थी और मैं उससे कहता था कि मैं शादी के लिए तैयार नहीं हूं, रिश्ते की शुरुआत में मैं शादी करने के लिए ज्यादा एक्साइटेड था लेकिन फिर बाद में परिवार में कुछ चीजों के बाद में डाउस में था और तैयार नहीं था लेकिन फिर वह मेरे पीछे पड़ गई। फिर हमने नवंबर 2024 में शादी कर ली। उसकी एक शर्त थी कि उसके करियर की वजह से बाहर किसी को नहीं पता चलना चाहिए।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hanaa Hanaa (@hanaahanaa160)

‘को- एक्टर के साथ चल रहा अफेयर’

अभिनीत में आगे बताया कि, ‘हमने अपने घर में उसके भाई बहनों, मेरे भाई बहनों,हमारे माता-पिता की मौजूदगी में शादी की। हमारे पास दो पंडित थे पूरी रीती रिवाज से शादी हुई। मेरे पास हमारी शादी, फेरें और हर चीज की 1000 तस्वीरें हैं।’ अभिनीत ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक्ट्रेस का अपने शो अपोलीना के को-एक्टर सामर्थ्य गुप्ता के साथ अफेयर चल रहा है। जब उन्होंने सामर्थ्य गुप्ता के साथ अदिति को रंगे हाथ पकड़ा तो अदिति ने उनकी शादी को इन- वैलिड और माॅक ट्रायल बता दिया। इसके साथ वह तलाक मांगने लगी और 25 लाख रुपए की डिमांड भी की। अभी तक अदिति शर्मा ने इस मामले पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।

Read More-दीपिका पादुकोण ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें, देखकर उड़े रणवीर सिंह के होश कहा-‘हे भगवान मुझ पर रहम करें…’,

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts