Mahesh Babu 2022: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी ने आज सुबह मंगलवार को अंतिम सांस ली है। महेश बाबू के पिता को कल दोपहर लगभग 1:00 बजे दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने तमाम कोशिशें की लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए। महेश बाबू के पिता खुद एक साउथ के सुपरस्टार रह चुके हैं। महेश बाबू के लिए पिता का जाना बहुत ही दुखदाई रहा है महेश बाबू के लिए 2022 बहुत ही बुरा साबित हुआ है। महेश बाबू ने अभी कुछ दिन पहले ही अपनी माता इंदिरा देवी को खोया है और अब पिता का आकस्मिक जाना एक्टर को बहुत बड़ा झटका लगा है।
🙏@urstrulyMahesh #Namrata #Gautam #Sitara #Manjula #Padma #Priyadharashini pic.twitter.com/7yg4x0AzgL
— GMB Entertainment (@GMBents) November 15, 2022
2022 कभी नहीं भूल पाएंगे महेश बाबू
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू 2022 कभी नहीं भूल पाएंगे। महेश बाबू के लिए 2022 बहुत ही बुरा साबित हुआ। महेश बाबू ने 2022 के शुरुआती महीनों में ही अपने भाई रमेश बाबू को खो दिया था। महेश बाबू के भाई का निधन 8 जनवरी 2022 को हुआ था। रमेश बाबू 56 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए थे अपने भाई की अंतिम यात्रा में भी महेश बाबू शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। भाई के निधन का गम भूल ही नहीं पाए थे तभी उनकी माताजी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
View this post on Instagram
2 महीने पहले मां ने कहा था दुनिया को अलविदा
महेश बाबू की माता इंदिरा देवी ने 2 महीने पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। महेश बाबू की माता इंदिरा देवी का निधन 28 सितंबर को हुआ था इंदिरा देवी काफी दिनों से लंबी बीमारी से पीड़ित चल रही थी। महेश बाबू की मां इंदिरा देवी के गुजर जाने से पिता कृष्णा को भी बहुत झटका लगा था। महेश बाबू अपनी मां के लाडले बेटे थे मां के निधन से उन्हें बहुत गहरा सदमा लगा था। हालांकि फिर भी उन्होंने अपने परिवार को संभाला लेकिन अब पिता का यू आकस्मिक चला जाना उन्हें और भी झकझोर गया है।