बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत के आंसू अभी सूखे भी नहीं थे कि एक बार फिर सुसाइड की बड़ी खबर सामने आई है. जिससे पूरे सोशल मीडिया पर फिर से आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. 34 साल के एक्टर के बाद अब महज 16 साल की टिक-टॉक स्टार (Tik Tok star) ने मौत को गले लगा लिया है और सुशांत की तरह इसकी मौत की वजह भी किसी को मालूम नहीं है. हैरानी की बात तो ये है कि, स्टार ने मौत से पहले इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया था. जिसे देखकर अब लोग इस सोच में डूब चुके हैं कि, आखिर ऐसी कौन-सी परेशानी थी जिस वजह से स्टार ने मौता का रास्ता चुना और वो भी इतनी कम उम्र में.
16 साल की स्टार ने की आत्महत्या
टिक-टॉक स्टार सिया कक्कड़ की मौत की जानकारी मशहूर पैपराजी विरल भयानी (Viral Bhayani) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है. हालांकि, उन्होंने पोस्ट शेयर करने से पहले सिया के मैनेजर से बात की और उसके बाद ही इस जानकारी को सार्वजनिक किया. पर सिया ने ऐसा क्यों किया इस बारे में उनके मैनेजर अर्जुन सरीन को भी कुछ मालूम नहीं है. उनका कहना है कि, बुधवार को जब उनकी सिया से बात हुई थी तो सिया पूरी तरह ठीक थीं और परेशान भी नजर नहीं आई थी.
आपको बता दें, सिया ने मौत को गले लगाने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया था जिसमें वह पंजाबी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. सिया के इंस्टाग्राम पर 91 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और टिक-टॉक पर करीब 11 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. सिया के चले जाने से पूरा सोशल मीडिया गमगीन है. सिया ने ऐसा क्यों किया अब इसकी वजह भी उनके फैंस के लिए बड़ा सवाल बन गई है.
@siya_kakkarItna vella smjha hai?😒 ##foryou ##tiktokindia ##funny ##trending ##siyakakkar ##viral ##fyp @tiktok_india
ये भी पढ़ेंः- निधन के 10 दिन बाद सामने आई फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इस वजह से हुई थी सुशांत सिंह की मौत