मुम्बई। टेलीविजन का मशहूर कमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही शुरू होने जा रहा है। गौरतलब है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ 21 अगस्त से शुरू होगा। कॉमेडियन कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कपिल अपनी टीम के साथ अपने चिर-परिचित अंदाज में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। खबरों के अनुसार शो के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ की टीम के साथ नजर आएंगे। कपिल अपनी सटीक कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का खासा मनोरंजन करते हैं। कपिल आज एक कामयाब एक्टर हैं, उनकी कामयाबी के पीछे मेहनत और टैलेंट तो है ही लेकिन एक लड़की का भी हाथ है, जैसा कि सब सुनते रहते हैं कि हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है, तो कपिल शर्मा की जिंदगी में यह सच है।
कपिल शर्मा को बचपन से ही गाने का शौक था, लेकिन स्टेज-एक्टिंग इन सबसे कोसो दूर रहा करते थे, ‘जिंदगी लाइव’ नामक एक टीवी शो पर कपिल ने अपने एक्टिंग के सफर के बारे में खुलासा किया था। शो के दौरान जब कपिल से पूछा गया कि कॉमेडी और एक्टिंग का शौक कब से था तो उन्होंने बताया था कि ‘शौक मुझे बचपन से ही था, लेकिन एक्टिंग में जाऊंगा ऐसा सोचा नहीं थी, मुझे गाने का शौक था। कॉलेज में आया तो वहां यूथ फेस्टिवल होते थे।
कपिल आगे बताते हुए कहते हैं कि ‘एक रोचक घटना है। मेरा दोस्त प्ले में काम कर रहा था, मैंने उसे करते देखा तो उस प्ले में एक लड़की भी थी जो मुझे अच्छी लगती थी, मुझे लगा कि चलो यही करना शुरू कर दूं कम से साथ में तो रहेगी। मैंने दोस्त से कहा मुझे भी करवाओ, वह लड़का थोड़ा सा हकलाता था, वह मुझे प्ले इंचार्ज के पास ले गया और बोला सर यह भी प्ले करना चाहता है, तो उन्होंने मुझे एक डायलॉग दिया। नशेड़ी का कैरेक्टर था, उन्होंने कहा यही करो, मैंने किया उन्हें अच्छा लगा, उन्हें इतना अच्छा लगा कि उस लड़के का रोल भी मुझे दे दिया, वह लड़का बाद में मुझे मिला ही नहीं, यह कहकर कपिल हंसने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें:-नसीरुद्दीन शाह पर हुआ था चाकू से हमला, ओमपुरी ने बचायी थी जान