Corona virus jokes in Hindi: स्वागत है आप सभी का जोक्स ही हसीन दुनिया में. लोग खुद को खुश रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते. लेकिन फिर भी खुश नहीं रह पाते. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं जो खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो अब चिंता करने की बात नहीं है. क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार जोक्स. जैसा कि हम सब जानते हैं कोरोना वायरस ने सबकी जिंदगी में भूचाल ला दिया है और हम आपके लिए लेकर आए हैं कोरोना वायरस पर बने कुछ मजेदार जोक्स. जिन्हें पढ़कर आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं कोरोना वायरस के कुछ मजेदार जोक्स का सिलसिला.
जोक नंबर 1: करीना और कोरोना में क्या अंतर है
सैफ करीना की चपेट में है और कोरोना की चपेट में कोई सेफ नहीं है.
जोक नंबर 2: बीवी की शॉपिंग बंद, मॉल जाना बंद
फ़िल्म की फरमाइश बंद, आउटिंग की फरमाइश बंद
बाहर खाना बंद और सबसे बड़ी बात मुंह पर मास्क का ताला लगाने से
दिन भर की चिक चिक बंद,
वाह! कोरोना तुम भी क्या कमाल चीज हो,
तुमने वो कर दिखाया जो अच्छे-अच्छे ना कर सके.
जोक नंबर 2: माना चाइना वालों की आंखें कम खुलती हैं
लेकिन इन छोटी आंखों वालों ने पूरी दुनिया की आंखें खोलकर रख दी.
जोक नंबर 3: एक मच्छर उदास बैठा था तभी दूसरे बैठे मच्छर ने उदासी का कारण पूछा
तो पहला मच्छर बोला क्या करूं भाई? कोरोना वायरस के कारण किसी को काट नहीं सकता..
जोक नंबर 4: लॉकडाउन में रोज बढ़िया-बढ़िया रेसिपी बनाने वाली पत्नी ने
ऑफिस खुलते ही पतिदेव को टिफिन में टिंडे की सब्जी पकड़ा दी
तो पति बोला..हाय रे मेरी फूटी किस्मत..घर ही बैठकर गुजारा था.
जोक नंबर 5: आपको हमारे जोक्स कैसे लगे. कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूलें. कल फिर मिलेंगे कुछ मजेदार चुटकुलों के साथ. तब तक हंसते रहिए और हंसाते रहिए.
Jokes: अरे साली तो आधी घरवाली होती है, ये सुनकर साली करीब आकर बोली..