छुट्टी का दिन हो, और अकेले रहना पड़े। तो कितना खराब लगता है। ऐसा लगता है मानो पूरी कायनात हमसे रूठ गई हो। पर घबराने वाली कौन-सी बात है, जब हम हैं। क्योंकि, हम हर दिन की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे जोक्स, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी सारी बोरियत और नींद पल में दूर हो जाएगी। तो चलिए शुरू करते हैं आपको हंसाने का सिलसिला..
लड़की शादी में आए अपने पुराने बॉयफ्रेंड से कहती है..
लड़की- कल मेरी शादी है और उसके बाद सुहागरात
तो अब तुम क्यों वापस आए हो मेरी जिंदगी में…
लड़का- डीजे का ऑर्डर हमको ही मिला तो क्या अब काम-धंधा भी छोड़ दें
पति (फोन पर पत्नी से)- तुम बहुत प्यारी हो।
पत्नी- थैंक्स
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो।
पत्नी- थैंक्यू सो मच
टीचर- एक टोकरी में 10 आम है,
उसमें से 2 आम सड़ गए, बताओ कितने आम बचे?
संजूः सर, 10 आम
टीचर- वो कैसे?
संजू- सड़ने के बाद भी आम तो आम रहेगा ना, केले थोड़ी बन जाएंगे
कौन बनेगा करोड़पति
अमिताभः सीता माता ने अपने जेवर उतार कर किसको दिए थे ?
सोनाक्षी- मुथूट फाइनेंस को…
आपको हमारे जोक्स कैसे लगे, कमेंट बॉक्स में बताएं जरूर…और हां, अपने दोस्तों संग शेयर करना ना भूलें। एक बात और अगर आपके पास भी हैं कुछ ऐसे ही चटपटे जोक्स, तो हमें भेजे। हम शेयर करेंगे बाकी लोगों के साथ।