Thursday, March 30, 2023

Wholesale Price Index: थोक महंगाई में भी मिली ग्राहरकों को राहत, 25 महीनों का रिकॉर्ड हुआ धराशाई

Must read

- Advertisement -

Wholesale Price Index: महंगाई के मोर्चे पर देशवासियों को राहत वाली खबर है. थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित महंगाई दर फरवरी 2023 में कम होकर 3.85% प्रतिशत पर आ गई. मुख्य रूप से विनिर्मित वस्तुओं, ईंधन और ऊर्जा के दामों में कमी के चलते यह गिरावट हुई. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. फरवरी 2023 लगातार नौंवा महीना है जब थोक मुद्रास्फीति में गिरावट दर्ज की गई है. डब्ल्यूपीआई (WPI) बेस्‍ड महंगाई जनवरी 2023 में 4.73 प्रतिशत और फरवरी 2022 में 13.43 प्रतिशत थी.

सब्जियां हुईं 21.53 प्रतिशत सस्ती

- Advertisement -

दालों की महंगाई दर 2.59% रही, जबकि सब्जियां 21.53 प्रतिशत कम रेट में मिली. तिलहन की मुद्रास्फीति फरवरी 2023 में 7.8% कम हुई. ईंधन और बिजली क्षेत्र में महंगाई जनवरी से 15.15% कम होकर फरवरी 2023 में 14.82 प्रतिशत रह गई. विनिर्मित उत्पादों में यह एक दशमलव 94% रही. जबकि जनवरी में यह 2.99 प्रतिशत थी.

इससे पूर्व खुदरा मुद्रास्फीति में कमी देखी गई . इसके आंकड़े सोमवार को जारी हुए थे. खाने का सामान एवं ईंधन की कीमतों में नरमी के बीच खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में मामूली घटकर 6.44 प्रतिशत पर रही. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में 6.52 प्रतिशत थी.

Read More-Summer Drink: ये हरी पत्तियां हैं पेट के लिए रामबाण इलाज, लू से रहेंगे दूर

- Advertisement -

More articles

Latest article