Wednesday, June 7, 2023

आने वाले 3 से 5 सालों में सोने की कीमतों में आएगा भारी बदलाव, जानें कम होंगी या सस्ती?

Must read

- Advertisement -

सोने की कीमतें इस समय लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिसको देखकर लोग अमूमन कयास लगाते रहते हैं को लेकर तमाम अनुमान लगते रहते हैं, लेकिन एक Quadriga Igneo fund को संभालने वाले डिएगो पैरिला ने इस बारे में भविष्यवाणी की है, जिसके बाद सबके बीच हंगामा हो गया है. उनका ऐसा मानना है कि आने वाले अगले तीन से पांच सालों में सोना बढ़ जाएगा और ये बढ़कर 3,000-5,000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकता है. ये खबर उन लोगों के लिये खुशी की खबर हैं जो सोने में निवश करना चाहते हैं.

हो सकता है नुकसान ज्यादा

- Advertisement -

फंड मैनेजर डिएगो के इस अनुमान के पीछे उन्होंने एक ठोस वजह भी बताई है. उनका मानना है कि सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर जा सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कई देशों में दिए जा रहे राहत पैकेज से सेंट्रल बैंकों को होने वाली मुश्किलों के बारे में निवेशकों को ज्यादा ज्ञान नहीं है. ये डिएगो वही हैं, जिन्होंने इससे पूर्व साल 2016 में ये अनुमान लगाया था कि सोना पांच सालों के अंदर एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा और वैसा ही हुआ.

Gold price

बीते साल दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के मध्य सोना 2,075.47 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया जो कि अभी तक का इसका हाई लेवल टाइम था. कुछ समय से ये 1800 डॉलर प्रति औंस के आस-पास चल रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि खराब मॉनिटरी और फिस्कल पॉलिसीज के कारम ही लंबी अवधि में होने वाली हानि के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. ब्याज दरों को सोच समध कर कम रखने से ऐसे असेट बबल बने हैं जिनके फूटने पर भारी नुकसान हो सकता है, और तब केंद्रीय बैंकों के लिए इन हालातों से निपटना और वापस सामान्य स्थिति में लौटना आसान नहीं है.

फंड मैनेजर डिएगो का मानना है कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व के पॉलिसी को ठोस करने का संकेत देने के बाद जून 2021 में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई थी. डिएगो का मानना है कि केंद्रीय बैंकों का स्थिति पर वैसा नियंत्रण नहीं है, जैसा लोग सोच रहे हैं. परिल्ला ने इस बारे में कहा, “मैं अपनी इस बात पर कायम हूं कि अगले 3 से 5 साल में सोने के भाव $5000 प्रति औंस तक पहुंच सकते हैं.”

ये भी पढ़ें-दहशत फैलाने की साजिश का Jammu Kashmir पुलिस ने किया पर्दाफाश, जारी की 10 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article