Tax on Healthcare: यदि आपका अधिक खर्च हेल्थकेयर से जुड़ी चीजों पर हो जाता है, आज हम ये खबर आपके लिए लेकर आए हैं. इस खबर को पढ़कर आपको एक बार को झटका लगेगा . इस समय सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि इस बार के बजट में मोदी सरकार की ओर से हेल्थकेयर पर 5 प्रतिशत का टैक्स लगाया गया है. इस मैसेज को पढ़ने के बाद सब लोग हैरान हैं. लेकिन ये खबर सच नहीं है.
दावा है फर्जी
अगर आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आया है, तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. जो मैसेज वायरल हो रहा है, उसमें पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) किया गया, तो इसकी पूरी जानकारी सामने आई. फैक्ट चेक में ये बात पाई गई कि यह दावा फर्जी है. इसी के साथ ही पीआईबी फैक्ट चेक में ये भी बताया गया कि ट्वीट के साथ जुड़ा लेटर साल 2011 का है और इसको गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.
न करें इन संदेश को फॉरवर्ड
लोगों से सरकार की आधिकारिक फैक्ट चेकर ‘पीआईबी फैक्ट चेक’ (PIB Fact Check) ने ऐसे किसी भी प्रकार के भ्रामक संदेश को फॉरवर्ड करने से मना कर दिया है. PIB Fact Check की ओर से उपरोक्त संदेश के बारे में कहा गया कि ये दावा पूरी तरीके से फर्जी है. सरकार की ओर से ऐसा कोई भी आदेश नहीं मिला है.
क्या है वायरल मैसेज?
जो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें हेल्थकेयर पर सरकार की ओर से अतिरिक्त टैक्स लगाने के बारे में दावा किया जा रहा है. सरकार ने इस मैसेज में नए टैक्स को वापस लेने की भी डिमांड की जा रही है. पर यह हकीकत नहीं है. मैसेज में इस बात का दावा किया गया कि 2023 के बजट के दौरान ही सरकार ने 5 प्रतिशत टैक्स लगा दिया है. पर इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है.
Read More-पांच दिनों की CBI रिमांड पर भेजे गए Manish Sisodia, CCTV, मेडिकल टेस्ट… जैसी रखी गईं शर्ते