Saturday, April 1, 2023

Adani Group: निर्मला सीतारमण ने और बढ़ाई अडानी की मुश्किलें, ASM लिस्ट में किया शामिल

Must read

- Advertisement -

Adani Group: जब से हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सामने आई है, तभी से लेकर अभी तक अडानी ग्रुप पर आफत आ गई हैं. अडानी ग्रुप के शेयर अब नीचे आते जा रहे हैं. इसी बीच भारत में अडानी ग्रुप के बारे में कई तरह की बाते हो रही हैं. तो वहीं अब सरकार ने भी अडानी ग्रुप के बारे में अपनी बातें सामने रखी है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से अडानी ग्रुप पर एक बड़ा बयान दिया गया है.

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें-Adani Enterprises: फिर लगा अडानी 440 वोल्ट का करंट, इन 3 कंपन‍ियां शेयर बाजारों की निगरानी में शामिल

अडानी ग्रुप ने लिया है बैंकों से लोन

कई सारी बैंकों से अडानी ग्रुप ने लोन लिया है. भारत में मौजूद बहुत सारी बैंकों ने अडानी ग्रुप को कर्जा दिया है. अब इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अडानी ग्रुप पर बात करते हुए बताया गया कि लोन देने वाले बैंकों ने यह बात स्पष्ट कर दिया है कि वे ओवरएक्सपोज्ड नहीं हैं, अनुमत सीमा के भीतर अडानी समूह को लोन दिया गया है.

अडानी शेयर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि एसबीआई और एलआईसी दोनों ने ही ये बात बताई है कि वो अडानी समूह में ओवर एक्सपोज्ड नहीं है. दोनों का कहना है कि अडानी समूह में उनका जो भी एक्सपोजर है वें लाभ पर बैठे हैं और वैल्यूएशन के गिरने के बाद भी वो लाभ कमा रहे हैं.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट

हाल ही में अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट हिंडनबर्ग ने पेश की है. इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और गलत तरीके से शेयरों के दाम बढ़ाने के कई आरोप लगाया है. इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप को काफी सारी परेशानी का सामना करना पड़ा है.

इसे भी पढ़ें-“इसके अलावा कोई और इच्छा नहीं…” पीएम पद के दावेदार हैं सवाल पर CM Yogi Adityanath ने दिया जवाब

- Advertisement -

More articles

Latest article