Ration Card Latest News: राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है, वे लोग जो सरकार की फ्री राशन योजना के अंतर्गत गेहूं-चावल आदि लेते हैं, तो ये खबर उनके लिए बहुत ही खास है. हरियाणा सरकार की ओर से बीते दिनों बीपीएल (BPL) राशन कार्डधारकों और अंत्योदय कार्ड धरकों (AAY) को दो लीटर सरसों का तेल फ्री देने की बात कही थी. तेल की कीमत जून 2021 में बढ़ने पर सरकार ने राशन डिपो पर तेल का वितरण खत्म कर दिया था. उस वक्त तेल के स्थान पर कार्ड धारकों के खाते में 250 रुपये महीने भेजने की योजना बनाई थी. अब एक और खुशखबरी सामने आई है.
300 रुपये हर महीने खाते में
अब सरकार की ओर से 250 रुपये की राशि को बढ़ाने के बारे में सोचा जा रहा है. इससे पहले सरकार ने 250 रुपये की राशि देने की बात कही थी. अब इस राशि को हरियाणा सरकार की ओर से बढ़ाकर 300 रुपये करने की बात बोली जा रही है.अब इस बदलाव का लाभ BPL और AAY राशन कार्ड वाले 32 लाख परिवारों को मिलने वाला है. इन लोगों को सरकार की ओर से हर माह 300 रुपये मिलेंगे.
लाखों लीटर तेल हो रहा बर्बाद
कुछ खबरें ऐसी भी है कि जब से सरकार ने ढ़ाई सौ रुपये देने का ऐलान किया है, तभी से लोगों को तेल नहीं मिल रहा था. ऐसे में सरकार के पास लाखों लीटर तेल का स्टॉक बच रहा है. मार्च में तेल की एक्सपाइरी भी बताई गयी है. सरकार ने इस तेल को राशन कार्ड धारकों में वितरित करने का आदेश जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को जारी कर दिया गया है.
ज्ञात हो कि सरकार की फ्री राशन योजना में राज्य के लाखों कार्ड धारकों को फ्री में गेहूं और चावल दिया जाता है. बीते दिनों सरकार ने मुफ्त राशन सहित सरसों का तेल भी देने का ऐलान किया.
इसे भी पढ़े-LPG Gas: सस्ते हुए गैस सिलेंडर के रेट, 255 रुपये हुआ कम