Wednesday, June 7, 2023

PM Kisan की 14वीं क‍िस्‍त का ये किसान उठाएंगे फायदा, इन बातों काे करें फॉलो

Must read

- Advertisement -

PM Kisan Yojana Latest News: केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए चालू की गई थी, जिससे किसानों को फायदा मिल रहा है . अब तक सरकार की ओर से 13 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं.अब क‍िसान 14वीं क‍िस्‍त का सबको इंतजार हैं. 9 करोड़ किसान सरकार की इस योजना से जुड़े हुए हैं. योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 2-2 हजार रुपये म‍िलते हैं.

6 हजार रुपये साल भर में

- Advertisement -

सरकार सालाना योजना के लाभार्थी किसानों को 6000 रुपये दे रही हैं. इसके अतिरिक्त योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड जरूर बनाया जा रहा है. इसका मकसद भी किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है. 13वीं क‍िस्‍त क‍िसानों के खाते में 27 फरवरी को ट्रांसफर हुई, लेकिन अगली किस्त आपको मिलेगी या नहीं इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह प्रोसेस फॉलो करना होगा.

ये रहे सभी स्टेप

  1. पीएम‍ क‍िसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
  2. फिर ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ वाले ऑप्शन पर जाएं.
  3. योजना से जुड़ा अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या 10 अंकों का मोबाइल नंबर फीड़ करें.
  4. फिर स्‍क्रीन पर द‍िखाई दे रहे कैप्चा कोड को अंकित कर दें और सबमिट करें.
  5. जिसके बाद आपको सामने स्क्रीन पर स्टेटस दिखाई दे जाएगा. इस स्‍टेटस से आप यह जान पाएंगे क‍ि पैसा आएगा या नहीं.
  6. इसके बाद आपको ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सीड‍िंग के आगे क्या मैसेज लिखा नजर आता है, उसको देख‍िए.
  7. यद‍ि इन तीनों में से क‍िसी एक के भी आगे ‘नो’ लिखा है तो आप किस्त से वंचित हो सकते हैं.
  8. यद‍ि तीनों के आगे ‘यस’ लिखा है तो आपको किस्त का लाभ मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें-शादीशुदा होने के बाद भी इन दिग्गज सितारों ने बाहर चलाया चक्कर, एक का तो इस वजह से हुआ तलाक

- Advertisement -

More articles

Latest article