सरकारी तेल कंपनियों द्वारा पिछले 29 दिनों से पेट्रोल व डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया था. लेकिन अब 30वें दिन जनता पर महंगाई की मार पड़ी है और वाहन चालकों की जेब ढीली करने की पूरी तैयारी है. साल 2021 में पहली बार तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि इससे पहले तेल के दाम स्थिर थे. तो चलिए जानते हैं कि, बुधवार को तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है.
जनता पर महंगाई की मार
सरकारी तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे से लेकर 26 पैसे तक की बढ़त हुई है और डीजल में 25 से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिससे दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमशः 83.97, 85.44, 90.60 और 86.75 रुपये प्रति लीटर हो गए, जबकि इन शहरों में डीजल के दाम क्रमशः 74.12, 77.70, 80.78 और 79.46 रुपये प्रति लीटर हो गए.
आपके शहर में कितना है दाम
अगर आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जानना चाहते हैं तो आप SMS के जरिए जान सकते हैं. इसके लिए आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. ध्यान रहे कि, हर शहर का कोड अलग होता है.
बताते चलें कि, हर दिन सुबह 6 बजे कीमतों में बदलाव होता है और सुबह 6 बजे से ही तेल की नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना हो जाता है. तेल कंपनियां विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं इस आधार पर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
ये भी पढ़ेंः- बर्ड फ्लू की चपेट में ये पांच राज्य, मुर्गे-अंडों पर पाबंदी, जानें लक्षण और बचने का तरीका