सस्ता हुआ या महंगा, जानें दो दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्या हुआ बदलाव

साल 2021 में आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार पड़ रही है. लगातार दो दिनों तक पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में स्थिरता देखने को मिली. जिससे लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई लेकिन फिर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. जिस कारण दिल्ली में पेट्रोल 91 रुपये के बेहद करीब पहुंच चुका है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर है. यानि अगर दाम में गिरावट नहीं आई तो यहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो सकती हैं. इस बीच राहत की खबर कोलकाता से आई है यहां पेट्रोल व डीजल के दामों में गिरावट आई है.
बात अगर प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों की करें तो दिल्ली में पेट्रोल कल 90.58 रुपये था जो बढ़कर 90.93 रुपये हो गया. वहीं डीजल कल 80.97 रुपये था जो अब 81.32 रुपये हो गया. वहीं मुंबई में पेट्रोल कल 97.00 रुपये था जो आज 97.34 रुपये, वहीं डीजल कल 88.06 था जो बढ़कर 88.44 रुपये हो गया. कोलकाता में कल पेट्रोल 91.78 रुपये था जो घटकर अब 91.12 रुपये हो गया. जबकि डीजल 84.56 से घटकर 84.20 रुपये हो गया. वहीं चेन्नई में पेट्रोल कल 92.59 रुपये था जो अब 92.90 रुपये हो गया. वहीं डीजल के दाम 85.98 रुपये से बढ़कर 86.31 रुपये प्रति लीटर हो गए.
अगर आप चाहें तो SMS के जरिए भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. जिससे आपके मोबाइल पर तुरंत तेल की कीमतों की नई दरें आ जाएंगी.
जानकारी के लिए बता दें, हर सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई दरें लागू होती हैं. तेल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ी जाती हैं जिस कारण तेल के दाम दोगुने हो जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः- Gold-Silver Price: दस हजार रुपये सस्ता हुआ सोना, अब मार्च में आ सकता है उछाल