Wednesday, June 7, 2023

Income Tax: इनकम टैक्स रिटर्न देने वालों को मिली खुशखबरी, बच जाएगा टैक्स!

Must read

- Advertisement -

Income Tax Return: जैसे-जैसे चालू वित्त वर्ष खत्म होने वाला है, वैसे वैसे आपके पास इस साल अपने इनकम टैक्स बचाने का आखिरी मौका है. 31 मार्च के बाद टैक्स पेयर्स अपनी आय पर टैक्स को कम करने के लिए विभिन्न टैक्स सेविंग साधनों का उपयोग नहीं कर पाएंगे. इसी वजह से 31 मार्च से पहले ही टैक्स सेविंग टूल का प्रयोग करके टैक्स बचाया जा सकता है. वित्त वर्ष 2022 के लिए बचाए जा सकते हैं.

दान

- Advertisement -

दान एक निवेश विकल्प है, लेकिन निश्चित रूप से समाज के कल्याण में योगदान देने और एक ही समय में टैक्स पर बचत करने का एक विकल्प है. लोग धर्मार्थ संगठनों को दान की गई कि सीबीआई के लिए धारा 80G के तहत कटौती का दावा कर सकते हैं. नकद दान को कटौती का दावा करने की छूट दी गई है.

पीपीएफ

पीपीएफ एक अन्य दीर्घकालिक निवेश विकल्प सार्वजनिक भविष्य निधि है, जिसमें पेंशन योजना बनाने के लिए निवेश किया जा सकता है या घर खरीदने या बच्चे की शिक्षा जैसे अन्य अन्य दीर्घकालिक लक्ष्यों के लिए निवेश करने का भी एक अच्छा साधन है. अगर आप अपने बच्चे की शिक्षा और अन्य योजना में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो अपने बच्चे के नाम पर एक नाबालिक पीपीएफ खाता बनाना सही रहेगा. निवेश की गई राशि पर टैक्स नहीं लगेगा, तो वही पीपीएफ पर जमा पैसे पर ब्याज भी दिया जाता है.

राष्ट्रीय पेंशन योजना

एक अन्य टैक्स सेविंग इंवेस्टमेंट विकल्प नेशनल पेंशन सिस्टम है. सरकार के जरिए प्रायोजित इस योजना के तहत, टैक्सपेयर्स जीवन भर व्यवस्थित बचत करने के लिए इस योजना में निवेश कर सकते हैं. लोग आईटी अधिनियम की धारा 80CCB के तहत अपने टैक्स के लाभ का दावा करते हैं. योजना के तहत अपने टैक्स कटौती लाभ को अतिरिक्त 50000 रुपये तक बढ़ाते हैं.

Read More-Lucky Moles: किस्मत की धनी होती हैं ये लड़कियां, नहीं होती किसी चीज की कमी

- Advertisement -

More articles

Latest article