Wednesday, June 7, 2023

GOLD खरीदने का बेहतरीन मौका! आज भी इतने रूपये हुआ सस्ता, जानें चांदी के दाम

Must read

- Advertisement -

आज MCX पर मंगलवार को 230 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इंट्रा डे में भी सोना वायदा एक सीमित दायरे में ही व्यापार करता नजर आया। सोना वायदा मंगलवार को इंट्रा डे में 47814 से 47990 रुपये के बीच ही देखा गया। जिसके बाद सोना वायदा 47864 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। आज भी सोना वायदा एक सीमित रेंज में घूम रहा है और फिलहाल 47880 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास है।

- Advertisement -

इस सप्ताह सोने की चाल (02-06 जुलाई)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 48086/10 ग्राम
मंगलवार 47864/10 ग्राम
बुधवार 47875/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)

बीते सप्ताह सोने की चाल (26-30 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47461/10 ग्राम
मंगलवार 47573/10 ग्राम
बुधवार 47577/10 ग्राम
गुरुवार 48281/10 ग्राम
शुक्रवार 48001/10 ग्राम

सोना लगभग 8300 रुपये सस्ता

पिछले साल कोरोना महामारी के कारण लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, इसका मतलब लगभग 8300 रुपये सस्ता मिल रहा है।

बात करें चांदी की तो सितंबर वायदा मंगलवार को बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ, बीते दो दिनों से चांदी वायदा में कोई खास हलचल नजर नहीं दिखी। मगर आज चांदी के सितंबर वायदा में अच्छी तेजी नजर आ रही है। चांदी वायदा इस समय 170 रुपये की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, कीमत भी 68,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर हैं।

इस सप्ताह चांदी की चाल

दिन चांदी (MCX सितंबर – वायदा)

सोमवार 67889/किलो
मंगलवार 67914/किलो
बुधवार 68051/किलो

बीते सप्ताह चांदी की चाल

दिन चांदी (MCX सितंबर – वायदा)

सोमवार 67121/किलो
मंगलवार 66056/किलो
बुधवार 66390/किलो
गुरुवार 68200/किलो
शुक्रवार 67847/किलो

चांदी 12000 रुपये सस्ती

अब तक चांदी का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से लगभग 12000 रुपये सस्ती है। वहीं आज चांदी का जुलाई वायदा 68,000 रुपये प्रति किलो पर है।

सोने और चांदी के दाम

सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी के दामों में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला। मंगलवार को 10 ग्राम सोने का दाम 48017 रुपये था, जबकि सोमवार को दाम 48034 रुपये था। इसी प्रकार मंगलवार को प्रति किलो चांदी की कीमत 67752 रुपये थी, जबकि सोमवार को कीमत 67906 रुपये थी।

इसे भी पढ़ें:- बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया डकैती की वारदात को अंजाम, 2 किलो सोना और 3 लाख की नकदी लेकर हुए फरार

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article