खुशखबरी: इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट

नई दिल्ली। पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों (Petrol Diesel Price Hike) ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। वहीं कई राज्यों में तो पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर तक की कीमत में बिक रहा है। वहीं दूसरी तरफ तेल के बढ़ते दामों पर विपक्ष लगातार केन्द्र पर वार कर रहा है। तेल की कीमत रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचने के बाद केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी घटाने को लेकर दबाव में है। साथ ही देश के 4 राज्यों ने टैक्स में कटौती करके ग्राहकों को राहत प्रदान की है। बता दें इनमें से कुछ राज्य ऐसे हैं जहां जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। यही कारण है कि चुनाव के पहले ये राज्य जनता को नाराज नहीं करना चाहते।
इसे भी पढ़ें:- अगर आप भी हैं पेट्रोल-डीजल के दामों से परेशान तो ये कारे देंगी आपको राहत
जिन राज्यों ने पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती की है उनमें पश्चिम बंगाल, राजस्थान, असम और मेघालय शामिल हैं। राजस्थान ने 29 जनवरी को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले VAT 38 प्रतिशत से घटाकर 36 प्रतिशत तक कर दिया था। ममता बनर्जी की सरकार ने पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले VAT में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि यहां अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं। असम सरकार ने भी 12 फरवरी को पिछले साल कोरोना संकट के दौरान लगाए जाने वाले 5 रुपये एडिश्नल टैक्स को हटा लिया। यदि पूर्वोत्तर राज्य मेघालय की बात की जाय तो यहां राज्य सरकार ने ग्राहकों को सबसे बड़ी देते हुए पेट्रोल पर 7.40 और डीजल पर 7.10 रुपये घटाने का निर्णय लिया है। पेट्रोल पर वैट 31.62% से घटाकर 20% और डीजल पर 22.95% से घटाकर 12% कर दिया गया है।
आज आपके शहर में क्या हैं रेट?
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रुपये और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 88.06 रुपये प्रति लीटर।
कोलकाता में पेट्रोल 91.78 रुपये और डीजल 84.56 रुपये प्रति लीटर।
चेन्नई में पेट्रोल 92.59 रुपये और डीजल 85.98 रुपये प्रति लीटर।
नोएडा में पेट्रोल 88.92 रुपये और डीजल 81.41 रुपये प्रति लीटर।
बैंगलूरु में पेट्रोल 93.61 रुपये और डीजल 85.84 रुपये प्रति लीटर।
भोपाल में पेट्रोल 98.60 रुपये और डीजल 89.23 रुपये प्रति लीटर।
चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.16 रुपये और डीजल 80.67 रुपये प्रति लीटर।
पटना में पेट्रोल 92.91 रुपये और डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर।
लखनऊ में पेट्रोल 88.86 रुपये और डीजल 81.35 रुपये प्रति लीटर।
इसे भी पढ़ें:- 5.5 लाख करोड़ के बजट में किसानों को सौगात, खेल विश्वविद्यालय के साथ बढ़ेंगे एयरपोर्ट