Gold-Silver Rates Update: सर्राफा बाजार में 6 अप्रैल को हनुमान जयंती के पर्व पर सोने के रेट में हल्की सी गिरावट देखने को मिली, तो वहीं चांदी में बढ़ोतरी आई. सोने की कीमत 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चल रही है, तो वहीं चांदी के रेट 73,000 प्रति किलो के ऊपर चल रही है. राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट सोना 60757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है, तो वहीं चांदी 73,965 में मिल रही है .
सोने के नए रेट
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60,781 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वो रेट आज सुबह 60575 रुपये पर आ गया. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगी हुई है.
शुद्धता पर आधारित रेट
आज सुबह 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने का रेट कम होगा 60,332 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 916 शुद्धता वाला सोना आज 55487 रुपए का हो गया. इसके अतिरिक्त 750 शुद्धता वाला सोना 45431 रुपये पर आ गया है, तो वहीं 585 क्वालिटी वाला गोल्ड आज का कम होकर 35436 रुपये में आ गया है. 999 वाला चांदी का रेट 73965 में आ गया है.
इसे भी पढ़ें-किसी के साथ रिलेशन में है Salman Khan, खुद को बताया किसी की ‘जान’