Gold-Silver Price Today: इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में हर कोई सोना चांदी खरीदता है, जिस वजह से इनकी डिमांड काफी बढ़ जाती है. आज सोना चांदी की खरीददारी करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आज यानि की 1 फरवरी को सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली है.
अब आपके पास मौका है, जब आप सोना चांदी खरीद सकते हैं. इसके पहले आपको ये जानना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) के रेट क्या है. आइए आपको बताते हैं कि आज सोने-चांदी किस रेट पर मिल रहा है.
आज पूरे देश में 24 कैरेट सोना 100 रुपये कम होकर प्रति 10 ग्राम 57,290 पर आ गया है. तो वहीं 22 कैरेट सोने के रेट 52,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. बता दें कि गिरावट के बाद भी सोना अपने ऑलटाइम हाई के ऊपर कारोबार कर रहा है. फिलहाल, नए रिकॉर्ड हाई पर जाने के बाद सोने के रेट्स में फिलहाल गिरावट देखी गई. तो वहीं, आज चांदी के रेट (Silver Price) 68300 रुपये पर आ गया है.
हर शहर में अलग रेट
- दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 57,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 52,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- कोलकाता में सोना 57,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,650 रुपये प्रति 10 ग्राम में है.
- मुंबई शहर में 24 कैरेट सोने का रेट 57,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 52,650 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोना 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम में और 22 कैरेट सोना 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें-5 साल में हर बार बदला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लुक, हर ड्रेस का अलग महत्व